हिंदी न्यूज़ – Micromax launches 2 new smartphone micormax N11 and N12, know its price and feature- Micromax ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Tuesday, 18 December 2018

हिंदी न्यूज़ – Micromax launches 2 new smartphone micormax N11 and N12, know its price and feature- Micromax ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स


Micromax ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
माइक्रोमैक्स एन11 और माइक्रोमैक्स एन12
News18Hindi

Updated: December 18, 2018, 1:17 PM IST

भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आज Infinity N सीरीज के दो फोन Micoromax N12 और N11 लॉन्च किया है. दोनों फोन में 6.19 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ फेस अनलॉक और फिंगप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

माइक्रोमैक्स N11 और N12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने RAM और सेल्फी कैमरे के अलावा दोनों फोन में सभी स्पेसिफिकेशन को एक ही रखा है. दोनों फोन में 6.19 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 13+5 मेगापिक्सल का है वहीं सेल्फी के माइक्रोमैक्स N11 में 8 मेगापिक्सल और माइक्रोमैक्स N12 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे AI सपोर्ट के साथ हैं. इसके अलावा इसमें पोर्ट्रेट मोड का भी सपोर्ट मिलेगा. फोन में 4000mAh की बैटरी और 2GHz ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है.

(ये भी पढ़ेंः गिरने और पानी में डूबने के बाद भी नहीं खराब होगा पैनासोनिक का यह डिवाइस, जानें खासियत)

स्टोरेज की बात करें तो माइक्रोमैक्स N11 में 2GB RAM और 32 स्टोरेज है वहीं N12 में 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें डुअल सिम 4G VOLTE सपोर्ट है. इसके अलावा एंड्रॉयड ओरियो 8.1 है. कंपनी का दावा है कि 45 दिनों के भीतर इसमें एंड्रॉयड पाई का सपोर्ट दे दिया जाएगा. इसके इंट्रेस्टिंग फीचर की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक, और मल्टीस्क्रीन सपोर्ट दिया गया है. जिसका मतलब आप एक साथ फोन पर दो काम कर सकते है. फोन को ब्लू लगून, वियोला और वेल्वेट कलर में लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़ेंः फेसबुक में आया ‘बग’, 68 लाख यूजर्स का डेटा हुआ लीक

खरीदने पर मिलेगा कैशबैक
माइक्रोमैक्स के N11 की कीमत 8999 रुपये है वहीं N12 को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ फोन खरीदने पर जियो की ओर से कैशबैक भी दिया जा रहा है. अगर आप जियो के साथ इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 2200 रुपये का कैशबैक और 50GB एडिशनल 4G डेटा मिलेगा. यह 198 और 299 रुपये के प्लान पर एप्लीकेबल होगा.

और भी देखें

Updated: December 18, 2018 11:43 AM ISTVIDEO: किसी को अपना फोन देने से पहले ज़रूर कर लें ये काम



Source link



from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2R7uHFY

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages