माइक्रोमैक्स एन11 और माइक्रोमैक्स एन12
Updated: December 18, 2018, 1:17 PM IST
माइक्रोमैक्स N11 और N12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने RAM और सेल्फी कैमरे के अलावा दोनों फोन में सभी स्पेसिफिकेशन को एक ही रखा है. दोनों फोन में 6.19 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 13+5 मेगापिक्सल का है वहीं सेल्फी के माइक्रोमैक्स N11 में 8 मेगापिक्सल और माइक्रोमैक्स N12 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे AI सपोर्ट के साथ हैं. इसके अलावा इसमें पोर्ट्रेट मोड का भी सपोर्ट मिलेगा. फोन में 4000mAh की बैटरी और 2GHz ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है.
(ये भी पढ़ेंः गिरने और पानी में डूबने के बाद भी नहीं खराब होगा पैनासोनिक का यह डिवाइस, जानें खासियत)
स्टोरेज की बात करें तो माइक्रोमैक्स N11 में 2GB RAM और 32 स्टोरेज है वहीं N12 में 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें डुअल सिम 4G VOLTE सपोर्ट है. इसके अलावा एंड्रॉयड ओरियो 8.1 है. कंपनी का दावा है कि 45 दिनों के भीतर इसमें एंड्रॉयड पाई का सपोर्ट दे दिया जाएगा. इसके इंट्रेस्टिंग फीचर की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक, और मल्टीस्क्रीन सपोर्ट दिया गया है. जिसका मतलब आप एक साथ फोन पर दो काम कर सकते है. फोन को ब्लू लगून, वियोला और वेल्वेट कलर में लॉन्च किया गया है.
ये भी पढ़ेंः फेसबुक में आया ‘बग’, 68 लाख यूजर्स का डेटा हुआ लीक
खरीदने पर मिलेगा कैशबैक
माइक्रोमैक्स के N11 की कीमत 8999 रुपये है वहीं N12 को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ फोन खरीदने पर जियो की ओर से कैशबैक भी दिया जा रहा है. अगर आप जियो के साथ इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 2200 रुपये का कैशबैक और 50GB एडिशनल 4G डेटा मिलेगा. यह 198 और 299 रुपये के प्लान पर एप्लीकेबल होगा.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2R7uHFY




No comments:
Post a Comment