दिवाली वाली रात अंधरे में फोटो क्लिक करने के लिए फोन के कमरे में बदलने होंगे ये तीन सेटिंग
Updated: November 6, 2018, 5:00 PM IST
ये भी पढ़ें: Happy Diwali 2018: इस तरह फोड़ें पटाखे, न धुआं होगा न पैसे खर्च
दरअसल, अंधेरे में एक अच्छी फोटो क्लीक करने के लिए आपको अपने फोन में लगे कैमरे में जाकर तीन सेटिंग करना होगा. सबसे पहले आपको अपने फोन का अपर्चर ठीक करना होगा, जिससे आप फोटो को ब्लर कर सकेंगे. इसके बाद आपको आईएसओ (ISO) लगभग 800 पर करना होगा, बता दें कि कैमरे में लगे ISO का इस्तेमाल कम लाइटिंग में अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए किया जाता है. इसके बाद आपको शटरस्पीड 1/200th second, 1/100th पर रखना होगा. हालांकि, फोटो क्लीक करते समय लाइटिंग काफी कम है और आतिशबाजी के कारण ज्यादा धुंध है तो आप ISO का स्तर भी बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद महंगा हो जाएगा इस कंपनी का स्मार्टफोनवहीं अगर आप आतिशबाजी शूट करना चाहते हैं, तो इसके लिए डीएसएलआर (DSLR) बेस्ट चॉइस हो सकता है, क्योंकि इसमें एक्सपोजर और रंगों का बैलेंस अच्छे से किया जा सकता है. लेकिन अगर आप स्मार्टफोन से आतिशबाजी को शूट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए काफी धैर्य रखना होगा. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को एक जगह स्टेबल (स्थिर) करना होगा, जिससे आप आतिशबाजी की फोटो अच्छी क्लिक कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Samsung का दीवाली गिफ्ट: सस्ते हुए ये दो स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
सेल्फी के लिए अपनाएं ये तरीका
वैसे तो स्लेफी के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए फोन निर्माता कंपनियां लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ फोन लॉन्च कर रही हैं, लेकिन अगर आपके फ्रंट कैमरे की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से नाईट सेल्फी कैमरा ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपके सामने कैमरा ओपेन हो जाएगा, कैमरा ओपेन होने के बाद ऊपर के तरफ फ्रंट कैमरा, बैक कैमरा और सेटिंग के चार ऑप्शन आएंगे, जिसे सेटिंग कर आप अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2PfSPq0




No comments:
Post a Comment