ऐप स्टोर पर कई ऐसे इंग्लिश लर्निंग ऐप्स मौजूद हैं जिसे डाउनलोड कर आप आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं
Updated: November 6, 2018, 1:40 PM IST
सर्च इंजन पर अंग्रेजी में करें सर्च- अगर आपको गूगल से कोई जानकारी चाहिए तो कोशिश करें कि आप जो भी बात लिख रहे हैं वो अंग्रेजी में हो जिससे आसानी से रिजल्ट पा सकें. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी फूड रेसिपी के बारे में सर्च करते हैं तो उसे भी इंग्लिश में सर्च करें. इसका रिजल्ट आपको अंग्रेजी में मिलेगा और हो सकता है कि कुछ शब्द ऐसे भी होंगे जो आपको समझ में न आए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. उसे आप डिक्शनरी की मदद से समझ सकते हैं और ऐसा करने से आपकी रुचि भी बढ़ेगी.
इंग्लिश लर्निंग ऐप डाउनलोड करें- ऐप स्टोर पर कई ऐसे इंग्लिश लर्निंग ऐप्स मौजूद हैं जिसे डाउनलोड कर आप आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं. इन ऐप्स पर आपको अंग्रेजी की बेसिक से लेकर एडवांस जानकारी मिलेगी. अंग्रेजी के लिए आप Hello English, Duolingo जैसे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए मौजूद है.
ट्रांसलेटर की मदद लें- अंग्रेजी सीखते वक्त हमें कई ऐसे शब्द या सेंटेंस मिलते हैं जो काफी मुश्किल होते हैं. ऐसे में आप गूगल ट्रांसलेटर की मदद से उस सेंटेंस को ट्रांसलेट कर अर्थ समझ सकते हैं. यह आपको अंग्रेजी से अन्य कई भाषाओं में अर्थ जानने में मदद करेगा. इसमें आप किसी भी शब्द का सही उच्चारण भी सीख सकते हैं.
इंग्लिश फिल्में देखें और म्यूजिक सुनें- अपने स्मार्टफोन पर फिल्मों के ऐप डाउनलोड करें और कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी फिल्में देखें. इसमें सब टाइटल ऑन कर लें और फिल्म देखने के साथ उसे पढ़ने और समझने की कोशिश करें. इसके बाद उसमें सीखे शब्दों को अपने आम बोलचाल की भाषा में शामिल करें. अंग्रेजी गाने भी सुनें, इससे भी आपकी भाषा में सुधार होगा.
ये भी पढ़ेंः अपने स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे ऐसे सीखें अंग्रेजी
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2JLHBDK




No comments:
Post a Comment