पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर हैरतअंगेज जीत, टीम इंडिया को दी खुली ‘चुनौती’
Updated: November 1, 2018, 9:54 AM IST
पहला टी20 बेहद रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. शाहीन शाह के ओवर में रॉस टेलर ने 2 चौके लगाकर मैच को रोमांचक बनाया लेकिन जीत पाकिस्तान की ही हुई.
न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने अपना लगातार 7वां टी20 मुकाबला जीता है. इंटरनेशनल टी20 के इतिहास में ये तीसरी बार है जब पाकिस्तान की टीम ने एक साथ लगातार 7 मैच क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जीते हैं. इस मामले में उसने टीम इंडिया की बराबरी कर ली है. पाक टीम से पहले टीम इंडिया ने भी 3 मौकों पर लगातार 7 T20 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
Match Summary!
Pakistan win by 2 runs,#PAKvNZ More: https://t.co/CTWM3n67Vz pic.twitter.com/hv9u5fBPUz— PCB Official (@TheRealPCB) October 31, 2018
एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद लोगों के निशाने पर हैं. हालांकि टी20 में उनकी कप्तानी के आंकड़े बेजोड़ हैं. सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने 27 टी20 जीते हैं जबकि 4 में उसे हार मिली है.
from Cricket – India News https://ift.tt/2DeQuFg




No comments:
Post a Comment