हिंदी न्यूज़ – ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्‍ट में भारत को 146 रन से हराया, 4 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी.Australia won Perth Test by 146 runs vs India - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Tuesday, 18 December 2018

हिंदी न्यूज़ – ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्‍ट में भारत को 146 रन से हराया, 4 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी.Australia won Perth Test by 146 runs vs India


News18Hindi

Updated: December 18, 2018, 2:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम पांचवें और आखिरी दिन लंच से पहले ही 140 रन पर ऑलआउट हो गई. पांचवें दिन भारत ने 15 ओवर बल्‍लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 रन के अंदर पांच विकेट गंवाकर हार स्‍वीकार कर ली.

बहरहाल, पर्थ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पहली पारी में मार्कस हैरिस (70), एरॉन फिंच (50) और ट्रेविस हेड (58) के दम पर 326 रन बनाए. जबकि भारतीय टीम विराट कोहली के 123 और अजिंक्‍य रहाणे के 51 रन के बावजूद 283 रन पर ढेर हो गई. भारत को उखाड़ने में नाथन लायन (5/67) ने अहम भूमिका निभाई.

दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया ने उस्‍मान ख्‍वाजा के 72 और कप्‍तान टिम पेन के 37 रन के दम पर 243 रन का स्‍कोर बनाया. मोहम्‍मद शमी ने 56 रन देकर भारत के लिए सबसे अधिक छह विकेट अपने नाम किए.

पहली पारी में 43 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 287 रन बनाकर मैच जीतने की चुनौती दी, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बेदम नजर आई. दूसरी पारी में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत ने 30-30, हनुमा विहारी ने 28, मुरली विजय ने 20 और कप्तान विराट कोहली ने 17 रन बनाए. जबकि बाकी बल्लेबाज़ दहाई तक भी नहीं पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्‍छा साथ निभाया. 146 रन की जीत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत ने एडिलेड तो ऑस्‍ट्रेलिया ने पर्थ में अपना दम दिखाया है.सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

और भी देखें

Updated: December 18, 2018 02:32 PM ISTIND vs AUS: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2QFrX3q

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages