पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मार्कस हैरिस (70), एरॉन फिंच (50) और ट्रेविस हेड (58) के दम पर 326 रन बनाए. जबकि भारतीय टीम विराट कोहली के 123 और अजिंक्य रहाणे के 51 रन के बावजूद 283 रन पर ढेर हो गई. भारत को उखाड़ने में नाथन लायन (5/67) ने अहम भूमिका निभाई.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 72 और कप्तान टिम पेन के 37 रन के दम पर 243 रन का स्कोर बनाया. जबकि मोहम्मद शमी ने 56 रन देकर छह विकेट उखाड़े.
बहरहाल, पहली पारी में 43 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 287 रन बनाकर मैच जीतने की चुनौती दी, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बेदम नजर आई. दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत ने सर्वाधिक 30-30 रन की पारियों खेलीं. जबकि नाथन लायन और मिचेल स्टार्क ने तीन-तीन विकेट लिए, तो जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. 146 रन की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत ने एडिलेड तो ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में अपना दम दिखाया है.
टीमें:
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडसकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हैज़लवुड और नाथन लायन.
यहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की लाइव अपडेट और कवरेज
from Cricket – India News https://ift.tt/2SXHhVP



No comments:
Post a Comment