गूगल मैप के जरिए रास्ता खोजना लोगों के लिए काफी आसान हो गया. साथ ही लोग गूगल मैप के जरिए कई दूसरी सुविधाएं भी यूजर को मिलती है.
Updated: December 18, 2018, 9:22 AM IST
गूगल मैप के जरिए रास्ता खोजना लोगों के लिए काफी आसान हो गया. साथ ही लोग गूगल मैप के जरिए कई दूसरी सुविधाएं भी यूजर को मिलती है. इस क्रम में टेक कंपनी गूगल ने एक नई सुविधा का ऐलान किया है. अब दिल्ली में लोग गूगल मैप के जरिए ऑटोरिक्शा के रास्ते और अनुमानित किराए को देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः गूगल मैप ने की अफेयर की ‘चुगली’, अजनबी से गले मिलती दिखी बीवी और हो गया तलाक
गूगल ने कहा है कि ‘दिल्ली के लोग गूगल मैप पर एक और सार्वजनिक परिवहन ऑटोरिक्शा के रास्ते देख सकेंगे. इस परिवहन विकल्प का चुनाव करने के साथ ही यात्री ना सिर्फ ऑटो रिक्शा से जुड़े रास्ते देख सकेंगे बल्कि उन्हें उतनी दूरी का अनुमानित किराया भी पता चल सकेगा.’ये भी पढ़ेंः अब Google Map पर आमिर खान बनेंगे आपके साथी, गधे से पहुंचाएंगे घर
साथ ही कंपनी के जरिए कहा गया कि ऑटोरिक्शा का संभावित किराया दिल्ली यातायात पुलिस के जरिए साझा किए गए आधिकारिक किराया प्रणाली के अनुरूप होगा. लोगों को यह सुविधा एंड्रायड फोन पर मिल सकेगी.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2SSSPJN





No comments:
Post a Comment