हिंदी न्यूज़ – Live Cricket Score, India vs Australia 2nd Test, 5th Day लाइव क्रिकेट स्कोर – भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, भारत वस ऑस्‍ट्रेलिया, India vs Australia 2nd Test, 5th Day Live Score, Ind vs Aus | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Monday, 17 December 2018

हिंदी न्यूज़ – Live Cricket Score, India vs Australia 2nd Test, 5th Day लाइव क्रिकेट स्कोर – भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, भारत वस ऑस्‍ट्रेलिया, India vs Australia 2nd Test, 5th Day Live Score, Ind vs Aus | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary


भारतीय टीम को पर्थ टेस्‍ट जीतने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने 287 रन की चुनौती दी है. जबकि उसने 41 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं. भारत को अभी जीत के लिए 175 रन की जरूरत है. जबकि उसने केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्‍य रहाणे के विकेट गंवा दिए हैं. रहाणे ने 30 तो विजय ने 20 रन का योगदान दिया. चौथे दिन का खेल खत्‍म होने के वक्‍त हनुमा विहारी 24 रन तो रिषभ पंत 9 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत ने जो पांच विकेट गंवाए हैं, उनमें से जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जबकि एक सफलता मिचेल स्‍टार्क को मिली.

इससे पहले मोहम्‍मद शमी (6/56) और जसप्रीत बुमराह (3/39) के दम पर भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी पारी में 243 रन पर ढेर कर दिया था.

वैसे भारत ने पिछले पांच साल में विदेश में 200 प्‍लस रन का स्‍कोर चेज नहीं किया है और यहीं आंकड़े भारत को डरा रहे हैं.

टीमें:
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडसकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हैज़लवुड और नाथन लायन.
यहां देखें भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट मैच की लाइव अपडेट और कवरेज



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2USSpoL

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages