हिंदी न्यूज़ – IPL Auction 2019: LIVE आईपीएल ऑक्शन २०१९ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर | IPL 2019 Auction Today, TV COverage on Star Sports Channels and Watch Online Streaming on Hotstar - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Tuesday, 18 December 2018

हिंदी न्यूज़ – IPL Auction 2019: LIVE आईपीएल ऑक्शन २०१९ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर | IPL 2019 Auction Today, TV COverage on Star Sports Channels and Watch Online Streaming on Hotstar


IPL Auction 2019: LIVE आईपीएल ऑक्शन २०१९ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar App) पर
IPL Auction 2019
News18Hindi

Updated: December 18, 2018, 4:13 PM IST

आईपीएल 2019 के लिए वैसे तो खिलाड़ी बाद में कमर कसेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने पूरी तैयारी कर ली है. 18 दिसंबर को जयपुर में होने वाले आईपीएल नीलामी में 346 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में फ्रेंचाइजियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती सही दांव खेलने की होगी. जबकि नौ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ है. दिलचस्प बात यह है कि 346 क्रिकेटरों के पूल में अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये की की सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. इस आधार कीमत की सूची में शामिल नौ खिलाड़ियों में क्रिस वोक्स, लसित मलिंगा, शॉन मार्श, सैम कर्रन, कोलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, मैथ्यूज और डार्शी शॉर्ट जैसे नाम हैं.

भारत की ओर से सबसे अधिक बेस प्राइस वाले खिलाड़ी जयदेव उनादकत हैं जिनका प्राइस 1.5 करोड़ है. वह इस ब्रेकेट में 10 विदेशी खिलाडि़यों के साथ हैं. वहीं युवराज सिंह. रिद्धिमान साहा, युवराज सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल एक करोड़ बेस प्राइस ब्रेकेट में है. बांग्लादेश की ओर से केवल दो ही खिलाड़ी मुश्फिकुर रहमान और महमुद्ललाह इस लिस्ट में शामिल हैं.

 

कब होगा IPL 2019 का ऑक्‍शन?

आईपीएल 2019 का ऑक्शन मंगलवार यानी 18 दिसंबर को होगा.

क्‍या है ऑक्शन की जगह?

IPL Auction 2019 पिंक सिटी जयपुर में होगा.

क्‍या है इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के ऑक्शन का समय?

IPL Auction 2019 दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगा.

कहां होगा ऑक्शन का लाइव ब्रॉडकास्ट?

IPL Auction 2019 का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार नेटवर्क के चैनल पर होगा.

कहां देख सकते हैं IPL Auction 2019 की लाइव स्ट्रीमिंग?

IPL Auction 2019 की हॉटस्टार (HOTSTAR)  पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

और भी देखें

Updated: December 18, 2018 02:36 PM ISTएक ओवर में दो बार 5-5 छक्के लगा चुका है ये खिलाड़ी, अब IPL ऑक्शन में बरसेंगे करोड़ों



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2EzOVmb

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages