हुंडई सेंटाफे
Updated: December 18, 2018, 2:25 PM IST
कोरिया हेरल्ड की रिपोर्ट के अनुसार चीन में पिछले सप्ताह हुए ऑटो शो में दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने एक ऐसी कार शोकेश की है जिसे फिंगरप्रिंट से अनलॉक कर स्टार्ट किया जा सकता है. कंपनी ने यह फीचर अपनी प्रीमियम एसयूवी Santa Fe पेश किया है.
ये भी पढ़ेंः Micromax ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
फिंगर प्रिंट सेंसर को डोर के हैंडल और ignition बटन पर दिया गया है. कंपनी के अनुसार एक गाड़ी पर एक साथ कई लोग अपना फिंगरप्रिंट सेट कर सकते हैं और जब वे उसे अनलॉक करेंगे तो कार अपने आप उनके अनुसार सीट और रिव्यू मिरर को सेट कर देगी. कंपनी के अनुसार भविष्य में आने वाले अपडेट से यह भी हो सकता है कि बायोमेट्रिक सिस्टम लोगों के अनुसार कार का तापमान और स्टेयरिंग की सेटिंग भी कर सके.ये भी पढ़ेंः रेलवे ने लॉन्च किया जबरदस्त ऐप, बताएगा कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन और ठहरने की जगह
रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह फीचर सिर्फ चीन में मिलेगा और कंपनी इस कार को 2019 के पहले तिमाही में लॉन्च कर सकती है. कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बायोमेट्रिक सिस्टम का एरर रेट 50,000 में से एक बार का होगा. इसके अलावा इसमें रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट सिस्टम दिया गया है जो बच्चों के मूवमेंट को डिटेक्ट करता है. कार में चीन का Baidu का वॉयस रिक्गनिशन सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2UW6nG6




No comments:
Post a Comment