प्रतीकात्मक फोटो
Updated: December 18, 2018, 3:48 PM IST
दरअसल धोखाधड़ी का शिकार होने वाली महिला एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. उसके ई-वॉलेट से कुछ गलत ट्रांजेक्शन हुए थे तो इसकी शिकायत करने के लिए महिला ने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर तलाशना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे एक नंबर मिला जिसपर उसने कॉल किया. यह नंबर ठगी करने वाले लोगों द्वारा सेट किया गया था. जिसे ई-वॉलेट कंपनी का बताया गया था.
ये भी पढ़ेंः अब मोबाइल फोन की तरह फिंगरप्रिंट से अनलॉक और स्टार्ट होगी यह कार, जानें इसमें और क्या है ख़ास
महिला को लगा कि वह नंबर सही है और उसने रिफंड पाने के लिए अपना कार्ड डिटेल फोन उठाने वाले को शेयर कर दिया. जबतक वह महिला यह जान पाती कि सामने वाला व्यक्ति ई-वॉलेट कंपनी का नहीं है तब तक उसके अकाउंट से 1 लाख रुपये निकाल लिए गए.ऐसा ही मामला EPFO प्रोविडेंट फंड को लेकर भी आया था जहां ठगों ने मुंबई में मौजूद EPFO ऑफिस का कॉन्टैक्ट डिटेल गूगल सर्च पर बदल दिया था. जब लोगों ने उस नंबर पर कॉल किया तो ठगों ने उनसे उनकी पर्सनल जानकारी मांगी और वे ठगी का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ेंः Micromax ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने अलर्ट जारी कर लोगों से ऐसी ठगी से बचने को कहा था. गूगल को भी इस फ्रॉड के बारे में मालूम है लेकिन नंबर बदलने का ऑप्शन अभी भी मौजूद है जिससे लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2PHT8oZ




No comments:
Post a Comment