Updated: December 17, 2018, 8:40 PM IST
पिछले महीने भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टखने की अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और उनकी मेलबर्न में होने वाले ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो फिट नहीं हैं.
मयंक अग्रवाल की लगी लॉटरी
कर्नाटक का ये बल्लेबाज पिछले काफी समय से रनों का अंबार लगा रहा है. हालांकि उनको अबतक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. लेकिन शायद अब ये समय आ गया है कि मयंक को टेस्ट टीम में मौका दिया जाए. मयंक इंडिया ए के लिए विदेश में भी मैच खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है.हार्दिक जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
फिट होने के बाद बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया है. पांड्या ने फाइव विकेट हॉल लेने के साथ-साथ शानदार अर्धशतक जमाया. ऐसे में उन्होंने अपनी मैच फिटनेस के साथ-साथ फॉर्म भी साबित कर दी, जिसके बाद टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया.
from Cricket – India News https://ift.tt/2S7TVBw





No comments:
Post a Comment