2 करोड़ का बेस प्राइस- आपको बता दें सिर्फ 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रु. है. हैरानी की बात ये है कि इनमें एक भी भआरतीय नहीं है. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैक्लम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कॉलिन इनग्राम, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डार्सी शॉर्ट शामिल हैं. दूसरी लिस्ट 1.5 करोड़ बेस प्राइस की है, इसमें कुल 10 खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में सिर्फ जयदेव उनादकट के तौर पर एक ही भारतीय शामिल है. आपको बता दें पिछली बार जयदेव उनादकट 11.5 करोड़ रु. में बिके थे.
एक करोड़ की बेस प्राइस में कुल 4 भारतीयों समेत 9 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. इस लिस्ट में युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं 75 लाख रुपये की बेस प्राइस लिस्ट में इस बार दो भारतीय सहित कुल 18 खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. इनमें भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी शामिल हैं. इसके अलावा 50 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल 62 खिलाड़ी नीलामी में उतरने जा रहे हैं, जिसमें 18 भारतीय खिलाड़ी हैं. आईपीएल के 12वें सीजन के लिए सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार नीलामी में उतरने जा रहे हैं और इनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये हैं. ये सातों खिलाड़ी विदेशी हैं. इसके अलावा 30 लाख और 20 लाख के बेस प्राइस वाले कई युवा खिलाड़ियों के नाम पर भी बोली लगने वाली है.
किस टीम में कितनी वैकेंसी?कोलकाता नाइटराइडर्स – 15.20 करोड़ (वैकेंसी : 12 — भारतीय 7, विदेशी 5)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 18.15 करोड़ (वैकेंसी: 10 — भारतीय 8, विदेशी 2)
मुंबई इंडियंस – 11.15 करोड़ (वैकेंसी: 7 — भारतीय 6, विदेशी 1)
किंग्स इलेवन पंजाब – 36.20 करोड़ (वैकेंसी: 15 — भारतीय 11, विदेशी 4)
राजस्थान रॉयल्स – 20.95 करोड़ (वैकेंसी: 9 — भारतीय 6, विदेशी 3)
चेन्नई सुपर किंग्स – 8.40 करोड़ (वैकेंसी 2 — भारतीय 2, विदेशी 0)
सनराइजर्स हैदराबाद – 9.70 करोड़ (वैकेंसी: 5 — भारतीय 3, विदेशी 0)
दिल्ली कैपिटल्स – 25.50 करोड़ (वैकेंसी: 10 — भारतीय 7, विदेशी 3)
from Cricket – India News https://ift.tt/2QH9aVy



No comments:
Post a Comment