यह नया फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.18.102.4 में iOS यूजर्स के लिए अपडेट किया गया है
Updated: November 22, 2018, 12:04 PM IST
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार रैंकिंग फीचर यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट्स की प्राथमिकता सेट करेगा जिनसे आप आप ज्यादा चैट करते हैं. यह फीचर एक अल्गोरिद्म पर काम करता है जो रोज यूजर्स के बिहेवियर को ट्रैक करता है. (ये भी पढ़ें: किसी भी WHATSAPP चैट को GMAIL पर कर सकते हैं SAVE)
ऐसे करेगा काम
रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों से आप ज्यादा बात करेंगे उनके टॉप लिस्ट में ज्यादा आने के चांस हैं. इसमें बताया गया है कि अगर आप अपने किसी दोस्त से सिर्फ टेक्स्ट एक्सचेंज करते हैं तो उसकी नॉर्मल रैंकिंग होगी. अगर आप मीडिया शेयर जैसे इमेज और वीडियोज शेयर करते हैं तो रैकिंग को प्रमोट कर के गूड कर दिया जाएगा और अगर आप किसी के मैसेज को इग्नोर कर देते हैं तो उसकी रैंकिंग खराब मानी जाएगी. इसके अलावा किसी को कॉल करने पर उस कॉन्टैक्ट की रैंकिंग अपने आप बूस्ट हो जाएगी.
WhatsApp is rolling out the Ranking feature for IOS beta users! https://t.co/epW4U27eCL via @WABetaInfo
— Abhishek Srivastav (@abhisheksriva32) November 22, 2018
ग्रुप चैट की बात करें तो अगर आप जिस कॉन्टैक्ट को सबसे ज्यादा मेंशन या रिप्लाई करेंगे वह उसकी रैकिंग को और बढ़ाने में मदद करेगा. इसके अलावा अगर आप लगातार किसी कॉन्टैक्ट को इग्नोर करते हैं तो उसकी रैकिंग अपने आप कम हो जाएगी. (ये भी पढ़ेंः एक फोन में आप भी चला सकते हैं दो WhatsApp अकाउंट, ये है तरीका)
WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्ट कर के बताया है कि स्टेटस का क्रोनोलॉजिकल अरेंजमेंट अब बंद हो जाएगा और लोगों को रैकिंग के हिसाब से ही स्टेटस देखने को मिलेगा. उनके अनुसार यह फीचर सभी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट होने के प्रोसेस में है और जल्द ही सभी के लिए अवेलेबल होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि रैकिंग को पाने के लिए कलेक्ट किए गए डेटा को वॉट्सऐप या फेसबुक स्टोर नहीं करेगा.
from Apps – India News https://ift.tt/2zl14qK




No comments:
Post a Comment