हिंदी न्यूज़ – Whatsapp is rolling out Ranking feature for it’s iOS users- WhatsApp Status के लिए आया ये कमाल का फीचर, जानें क्या है इसमें ख़ास - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 21 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Whatsapp is rolling out Ranking feature for it’s iOS users- WhatsApp Status के लिए आया ये कमाल का फीचर, जानें क्या है इसमें ख़ास


WhatsApp यूजर्स के लिए आया ये कमाल का फीचर, जानें क्या है इसमें ख़ास
यह नया फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.18.102.4 में iOS यूजर्स के लिए अपडेट किया गया है
News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 12:04 PM IST

अपने ऐप को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर जोड़ रहा है. कंपनी अब स्टेटस अपडेट्स को लेकर एक कमाल का फीचर एड करने जा रही है. इसे रैंकिंग फीचर कहा जा रहा है जिसमें वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को उनके फ्रीक्वेंसी ऑफ इंटरैक्शन के अनुसार उसकी प्राथमिकता सेट करेगा और उसी के हिसाब से आपको लोगों के स्टेटस दिखाएगा. यह नया फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.18.102.4 में iOS यूजर्स के लिए अपडेट किया गया है.

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार रैंकिंग फीचर यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट्स की प्राथमिकता सेट करेगा जिनसे आप आप ज्यादा चैट करते हैं. यह फीचर एक अल्गोरिद्म पर काम करता है जो रोज यूजर्स के बिहेवियर को ट्रैक करता है. (ये भी पढ़ें: किसी भी WHATSAPP चैट को GMAIL पर कर सकते हैं SAVE)

ऐसे करेगा काम
रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों से आप ज्यादा बात करेंगे उनके टॉप लिस्ट में ज्यादा आने के चांस हैं. इसमें बताया गया है कि अगर आप अपने किसी दोस्त से सिर्फ टेक्स्ट एक्सचेंज करते हैं तो उसकी नॉर्मल रैंकिंग होगी. अगर आप मीडिया शेयर जैसे इमेज और वीडियोज शेयर करते हैं तो रैकिंग को प्रमोट कर के गूड कर दिया जाएगा और अगर आप किसी के मैसेज को इग्नोर कर देते हैं तो उसकी रैंकिंग खराब मानी जाएगी. इसके अलावा किसी को कॉल करने पर उस कॉन्टैक्ट की रैंकिंग अपने आप बूस्ट हो जाएगी.

ग्रुप चैट की बात करें तो अगर आप जिस कॉन्टैक्ट को सबसे ज्यादा मेंशन या रिप्लाई करेंगे वह उसकी रैकिंग को और बढ़ाने में मदद करेगा. इसके अलावा अगर आप लगातार किसी कॉन्टैक्ट को इग्नोर करते हैं तो उसकी रैकिंग अपने आप कम हो जाएगी. (ये भी पढ़ेंः एक फोन में आप भी चला सकते हैं दो WhatsApp अकाउंट, ये है तरीका)

WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्ट कर के बताया है कि स्टेटस का क्रोनोलॉजिकल अरेंजमेंट अब बंद हो जाएगा और लोगों को रैकिंग के हिसाब से ही स्टेटस देखने को मिलेगा. उनके अनुसार यह फीचर सभी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट होने के प्रोसेस में है और जल्द ही सभी के लिए अवेलेबल होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि रैकिंग को पाने के लिए कलेक्ट किए गए डेटा को वॉट्सऐप या फेसबुक स्टोर नहीं करेगा.

और भी देखें

Updated: November 20, 2018 11:02 AM ISTVIDEO: किसी भी WhatsApp चैट को GMAIL पर कर सकते हैं Save





Source link



from Apps – India News https://ift.tt/2zl14qK

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages