हिंदी न्यूज़ – Sourav Ganguly questions on Rishabh Pant’s shot selection against australia in 1st T20i- डीविलियर्स बनने की कोशिश करेंगे तो बर्बाद हो जाएगा रिषभ पंत का करियर! - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 21 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Sourav Ganguly questions on Rishabh Pant’s shot selection against australia in 1st T20i- डीविलियर्स बनने की कोशिश करेंगे तो बर्बाद हो जाएगा रिषभ पंत का करियर!


डीविलियर्स बनने की कोशिश करेंगे तो बर्बाद हो जाएगा रिषभ पंत का करियर!
डीविलियर्स बनने की कोशिश करेंगे तो बर्बाद हो जाएगा रिषभ पंत का करियर!
News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 11:59 AM IST

वैसे तो युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को एम एस धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है लेकिन जिस तरह से वो अपना विकेट गंवा रहे हैं उसे देखकर इस बात पर थोड़ा शक होता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में पंत ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए लेकिन वो ऐसे समय पर आउट हुए जिसने टीम इंडिया को मैच हरा दिया. खुद कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद ये बात मानी कि पंत का विकेट टीम इंडिया को भारी पड़ गया. वैसे पंत का आउट होना नहीं बल्कि उनके आउट होने का तरीका परेशानी की वजह है.

रिषभ पंत ने एंड्र्यू टाय की गेंद को रिवर्स स्कूप करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे और वो बोल्ड हो गए. रिषभ पंत का मजबूत पक्ष विकेट के सामने है. वो लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑन और मिडविकेट पर लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने ब्रिसबेन टी20 में वो शॉट चुना जिसपर उन्हें महारत हासिल नहीं है. जब भी टीम मुश्किल में होती है तो खिलाड़ी प्रयोग करने के बजाए अपने मजबूत पक्ष के मुताबिक बल्लेबाजी करता है लेकिन पंत की अनुभवहीनता साफतौर पर उनकी बल्लेबाजी में झलक रही है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है लेकिन पंत ने इस तरह विकेट गंवाया हो. वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई टी20 में भी वो इसी अंदाज में बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे थे. हालांकि उस मैच में पंत ने अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन टीम इंडिया बड़ी मुश्किल से आखिरी गेंद पर मैच जीती थी. पंत के शॉट सेलेक्शन पर मीडिया ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

सौरव गांगुली ने ब्रिसबेन टी20 के बाद बयान दिया, ‘रिषभ पंत खेलते रहते तो दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर मैच जिता सकते थे, लेकिन उन्होंने बेहद ही खराब शॉट खेला. पंत एक युवा खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों को उन्हें समझाना होगा कि उनकी ताकत विकेट के सामने खेलना है ना कि स्कूप जैसे शॉट खेलना. पंत की फॉर्म अच्छी है लेकिन उनके शॉट सेलेक्शन गलत हैं.’ सुनील गावस्कर ने भी कमेंट्री के दौरान रिषभ पंत को अपने खेल पर ध्यान देने को कहा.

और भी देखें

Updated: November 18, 2018 10:14 PM ISTखतरे में सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड





Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2KrI5io

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages