डीविलियर्स बनने की कोशिश करेंगे तो बर्बाद हो जाएगा रिषभ पंत का करियर!
Updated: November 22, 2018, 11:59 AM IST
रिषभ पंत ने एंड्र्यू टाय की गेंद को रिवर्स स्कूप करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे और वो बोल्ड हो गए. रिषभ पंत का मजबूत पक्ष विकेट के सामने है. वो लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑन और मिडविकेट पर लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने ब्रिसबेन टी20 में वो शॉट चुना जिसपर उन्हें महारत हासिल नहीं है. जब भी टीम मुश्किल में होती है तो खिलाड़ी प्रयोग करने के बजाए अपने मजबूत पक्ष के मुताबिक बल्लेबाजी करता है लेकिन पंत की अनुभवहीनता साफतौर पर उनकी बल्लेबाजी में झलक रही है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है लेकिन पंत ने इस तरह विकेट गंवाया हो. वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई टी20 में भी वो इसी अंदाज में बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे थे. हालांकि उस मैच में पंत ने अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन टीम इंडिया बड़ी मुश्किल से आखिरी गेंद पर मैच जीती थी. पंत के शॉट सेलेक्शन पर मीडिया ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
Dear Rishabh Pant there is a Head above your shoulder for obvious reason . Please Use that next time while batting. #INDvsAUS
— Ex engineer (@tweetingfrmhrt) November 21, 2018
India lost.. irresponsible rishabh pant #AUSvIND
— Prinjal Boruah (@Prinjal_boruah) November 21, 2018
सौरव गांगुली ने ब्रिसबेन टी20 के बाद बयान दिया, ‘रिषभ पंत खेलते रहते तो दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर मैच जिता सकते थे, लेकिन उन्होंने बेहद ही खराब शॉट खेला. पंत एक युवा खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों को उन्हें समझाना होगा कि उनकी ताकत विकेट के सामने खेलना है ना कि स्कूप जैसे शॉट खेलना. पंत की फॉर्म अच्छी है लेकिन उनके शॉट सेलेक्शन गलत हैं.’ सुनील गावस्कर ने भी कमेंट्री के दौरान रिषभ पंत को अपने खेल पर ध्यान देने को कहा.
from Cricket – India News https://ift.tt/2KrI5io




No comments:
Post a Comment