हिंदी न्यूज़ – Team India badly missed MS Dhoni in 1st T20I against Australia- टीम इंडिया पर हुआ धोनी की गैरमौजूदगी का ‘साइडइफेक्ट’, विराट को नहीं मिले ‘मैच जिताऊ टिप्स’ - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 21 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Team India badly missed MS Dhoni in 1st T20I against Australia- टीम इंडिया पर हुआ धोनी की गैरमौजूदगी का ‘साइडइफेक्ट’, विराट को नहीं मिले ‘मैच जिताऊ टिप्स’


टीम इंडिया पर हुआ धोनी की गैरमौजूदगी का 'साइडइफेक्ट', विराट को नहीं मिले 'मैच जिताऊ टिप्स'
India vs Australia: धोनी टीम में होते तो बल्ला पकड़े बिना ही पहला टी20 जिता देते!
Anoop Dev Singh

Anoop Dev Singh

| News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 11:07 AM IST

टी20 क्रिकेट में अगर एक ओवर में 13 रन बनाने हों और आपके दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज क्रीज पर हों तो विरोधी की हार पक्की ही होती है. हालांकि टीम इंडिया के साथ ऐसा नहीं हुआ और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला गया पहला टी20 मैच 4 रनों से गंवा बैठी. साफतौर पर टीम इंडिया को अनुभव की कमी खली और इस अनुभव को आप एम एस धोनी का नाम भी दे सकते हैं.

टीम इंडिया ने पहली बार एम एस धोनी को टी20 टीम में जगह नहीं दी है और उनकी गैरमौजूदगी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कहने को टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. दुनिया के सबसे महंगा कोच रवि शास्त्री भी टीम इंडिया के पास हैं लेकिन ये अनुभव धोनी की गैरमौजूदगी को पूरा नहीं कर सके. आइए हम आपको बताते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में धोनी टीम इंडिया के स्क्वॉड में होते तो टीम इंडिया कैसे मैच जीत सकती थी.

धोनी भले ही टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं लेकिन फील्डिंग लगाने से लेकर रणनीति बनाने तक उनकी बेहद अहम भूमिका होती है. टीम इंडिया पहले टी20 में बेहद खराब रणनीति के साथ मैदान पर उतरी. भारत ने क्रुणाल पांड्या को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया और युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठाया. धोनी होते तो वो टीम इंडिया के इस फैसले पर जरूर सवाल उठाते.

विराट कोहली ने ब्रिसबेन टी20 में खुद को चौथे नंबर पर रख के एल राहुल को तीसरे नंबर पर उतार दिया. जो कि टीम इंडिया के लिए बेहद आत्मघाती फैसला साबित हुआ. विराट 8 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. अगर धोनी टीम में होते तो वो विराट कोहली को नंबर 4 पर कभी नहीं आने देते.

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल आखिरी ओवर में लक्ष्य तक कैसे पहुंचा जाता है ये धोनी से बेहतर कोई नहीं जानता. धोनी ने आखिरी 6 गेंदों में कई मैच पलटे हैं. पहले टी20 में अगर टीम इंडिया के साथ धोनी होते तो वो दिनेश कार्तिक को ये बात जरूर बताते कि आखिरी ओवर में ज्यादा से ज्यादा गेंद उन्हें खेलनी हैं क्योंकि वो फॉर्म में हैं और क्रुणाल पांड्या अपने करियर का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं. हालांकि ऐसा हुआ नहीं दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में सिर्फ एक गेंद खेली जिसपर वो आउट हो गए और टीम इंडिया मैच भी हार गई.

और भी देखें

Updated: November 16, 2018 04:22 PM ISTजो रूट ने कोहली को पीछे छोड़ा



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2DDrvL6

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages