ये भी पढ़ें: एक दिन में 500 Mi store खोलकर शियोमी ने बनाया रिकॉर्ड, 15,000 लोगों को देगा नौकरी
बता दें कि पहले इस प्लान में यूजर्स को 2.2 GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता था लेकिन अब यूजर्स को इस प्लान में 2.1 GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. इस तरह अब अगर यूजर्स बंपर ऑफर के तहत 1GB वाला प्लान लेते हैं तो, इसमें यूजर्स को रोजाना 3.1 GB डेटा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: YouTube के इस वीडियो से सीखें इंग्लिश के 101 नए शब्द, तुरंत हो जाएंगे यादकंपनी ने वैलिडिटी बढ़ाने के साथ ही 1,699 रुपये और 2,099 रुपये के दो नए प्लान को भी बम्पर ऑफर में ऐड किया है जिसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. बता दें कि कंपनी 1,699 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2 GB डेटा देगी जबकि 2,099 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 4 GB डेटा मिलेगा. जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है कि कंपनी अब यूजर्स को 2.1 GB एक्स्ट्रा डेटा देगी. इस तरह अब यूजर्स 1,699 रुपये वाले प्लान में 4.21 GB डेटा मिलेगा. वहीं 2,099 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 6.21 GB डेटा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी ख़बर, अब कॉल रिसीव करने पर भी देने होंगे पैसे
अगर आप बीएसएनएल (BSNL) के नए यूजर्स हैं और बंपर ऑफर के तहत मिलने वाले 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो, इसमें आपको रोजाना 2.1 GB डेटा मिलेगा.
वहीं अगर आप बीएसएनएल के मौजूदा ग्राहक हैं और बंपर ऑफर के तहत मिलने वाले एक्स्ट्रा डेटा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये का प्लान लेना होगा. फिलहाल कंपनी ने प्रीपेड प्लान 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में कोई बदलाव नहीं किया है.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2r1vtWB



No comments:
Post a Comment