ऑस्ट्रेलिया के साथ विराट कोहली का बल्ला अलग रंग में होता है, लिहाजा वह इस दौरे पर सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट ने अब तक खेले 351 मैचों (73 टेस्ट, 216 वनडे और 62 टी20) में 18665 रन बनाए हैं और उन्हें 19 हजार के क्लब में शामिल होने के लिए अभी 335 रन की जरूरत है. अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय और कुल 12वें खिलाड़ी होंगे. भारत के लिए सचिन ने 664 मैचों में 34,357 रन (वर्ल्ड रिकॉर्ड) और राहुल द्रविड़ ने 509 मैचों में 24208 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000, 16,000, 17,000 और 18,000 रन सबसे तेज बनाने का श्रेय हासिल है.
from Cricket – India News https://ift.tt/2PJs7Gr



No comments:
Post a Comment