मोहम्मद शमी ने नहीं माना बीसीसीआई का आदेश, फिर दे डाला ये बड़ा बयान
Updated: November 22, 2018, 8:07 AM IST
शमी ने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं आई. विकेट अच्छा खेल रही है इसलिए मैं जितनी देर गेंदबाजी कर सकता था. ये मेरा खुद का फैसला था.” शमी ने कहा अभ्यास में गेंदबाजी करने से अच्छा है कि मैच में की जाए.
उन्होंने कहा, “अपनी टीम और राज्य के लिए गेंदबाजी करना प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी करने से बेहतर है. आप जितनी यहां गेंदबाजी करोगे उसका फायदा ऑस्ट्रेलिया में होगा. ये अच्छी तैयारी है. मेरे लिए मैच में गेंदबाजी करना तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है. मैं ऐसा किसी भी दिन कर सकता हूं.”
शमी ने कहा, “लंबे समय बाद अपने घर में गेंदबाजी करना मेरे लिए अच्छा रहा. मेरे सभी दोस्त यहां थे. लंबे समय बाद मैं अपनी टीम के साथ खेल सका.” बंगाल के कोच साइराज बहुतुले ने भी इस मुद्दे को तवज्जो नहीं दी. कोच ने कहा, “शमी गेंदबाजी करने के इच्छुक थे तो इसलिए उन्होंने गेंदबाजी की. किसी ने उन पर दबाव नहीं डाला.”
from Cricket – India News https://ift.tt/2Kvyac1




No comments:
Post a Comment