हिंदी न्यूज़ – Mohammed Shami overlooks BCCI’s instructions in Ranji Trophy- मोहम्मद शमी ने नहीं माना बीसीसीआई का आदेश, फिर दे डाला ये बड़ा बयान - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 21 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Mohammed Shami overlooks BCCI’s instructions in Ranji Trophy- मोहम्मद शमी ने नहीं माना बीसीसीआई का आदेश, फिर दे डाला ये बड़ा बयान


मोहम्मद शमी ने नहीं माना बीसीसीआई का आदेश, फिर दे डाला ये बड़ा बयान
मोहम्मद शमी ने नहीं माना बीसीसीआई का आदेश, फिर दे डाला ये बड़ा बयान
News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 8:07 AM IST

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य मोहम्मद शमी ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के मैच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की उस बात को नहीं माना जिसमें बोर्ड ने शमी से एक पारी में सिर्फ 15-16 ओवर फेंकने को कहा था. बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने केरल के खिलाफ पहली पारी में 26 ओवर गेंदबाजी की. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को ध्यान में रखते हुए शमी के ऊपर ये शर्त लागू की थी. शमी ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “जब आप अपने राज्य के लिए मैच खेल रहे होते हैं तो यह जरूरी होता है कि आप अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाएं.”

शमी ने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं आई. विकेट अच्छा खेल रही है इसलिए मैं जितनी देर गेंदबाजी कर सकता था. ये मेरा खुद का फैसला था.” शमी ने कहा अभ्यास में गेंदबाजी करने से अच्छा है कि मैच में की जाए.
उन्होंने कहा, “अपनी टीम और राज्य के लिए गेंदबाजी करना प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी करने से बेहतर है. आप जितनी यहां गेंदबाजी करोगे उसका फायदा ऑस्ट्रेलिया में होगा. ये अच्छी तैयारी है. मेरे लिए मैच में गेंदबाजी करना तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है. मैं ऐसा किसी भी दिन कर सकता हूं.”

शमी ने कहा, “लंबे समय बाद अपने घर में गेंदबाजी करना मेरे लिए अच्छा रहा. मेरे सभी दोस्त यहां थे. लंबे समय बाद मैं अपनी टीम के साथ खेल सका.” बंगाल के कोच साइराज बहुतुले ने भी इस मुद्दे को तवज्जो नहीं दी. कोच ने कहा, “शमी गेंदबाजी करने के इच्छुक थे तो इसलिए उन्होंने गेंदबाजी की. किसी ने उन पर दबाव नहीं डाला.”

और भी देखें

Updated: November 18, 2018 10:14 PM ISTखतरे में सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2Kvyac1

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages