सबसे पहले आपको Google Play Store या App स्टोर से WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा. WhatsApp का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले आपको एक-एक करके लोगों को कॉल करनी होगी और उन्हें ऐड करना होगा.
ऐसे करें वॉयस ग्रुप कॉल
1. अपने लॉन्चर या होम स्क्रीन पर WhatsApp खोलें.2. अब उस यूजर को सेलेक्ट करें, जिसे आप कॉल करना चाहते हों.
3. दाएं ओर सबसे ऊपर दिए गए वॉयस कॉल बटन पर टैप करें.
4. कॉल कनेक्ट होने पर ऐड पार्टिसिपेंट बटन (किसी व्यक्ति को ऐड करने वाला बटन) पर क्लिक करें. यह बटन दाहिनी ओर सबसे ऊपर होगा.
5. इसके बाद उस दूसरे पार्टिसिपेंट (दूसरे व्यक्ति) को चुनें, जिसे आप वॉयल कॉल में ऐड करना चाहते हों. उसे कॉल करें और ऐड के बटन पर क्लिक करके जोड़ लें.
6. यही प्रक्रिया अपनाकर आप चार लोगों से एक-साथ वॉयस कॉल कर सकते हैं.
ये WhatsApp ग्रुप वॉयस कॉल का प्रोसेस

ऐसे ग्रुप वॉयस कॉल में करें ऐड

ऐसे करें ग्रुप वीडियो कॉल
1. सबसे पहले WhatsApp को खोलें.
2. इसके बाद कॉल टैब पर जाएं और नीचे दाएं कोने में डायलर बटन पर क्लिक करें.
3. अब आप जिसे सबसे पहले ग्रुप वीडियो कॉल से जोड़ना चाहते हों, उसे सेलेक्ट करें और वन-ऑन-वन वीडियो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो बटन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद ऐड पार्टिसिपेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस दूसरे व्यक्ति को जोड़ना चाहते हैं, उसे चुनने के बाद कॉल करें और ऐड बटन को क्लिक करके वीडियो कॉल से जोड़ लें.
5. और ज्यादा लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल से जोड़ने के लिए यही प्रक्रिया अपनाएं.
ये WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉल का प्रोसेस

ग्रुप वीडियो चैट में दोस्तों को ऐसे जोड़ें

ऐसे मजे से करें चार लोगों से ग्रुप वीडियो कॉल

ध्यान देने वाली बात यह है कि आप किसी भी ग्रुप कॉल में अधिकतम चार लोगों को ही जोड़ सकते हैं.
from Apps – India News https://ift.tt/2RrGjQN



No comments:
Post a Comment