25 अक्टूबर को लॉन्च होगा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन
Updated: October 24, 2018, 10:40 AM IST
Mi Mix3 होगा दुनिया का पहला 5G मोबाइल
शियोमी ने पुष्टि की है कि Mi Mix3 दुनिया का पहला 5G मोबाइल फोन होगा. साथ ही, यह 10GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा. Oppo भी इतनी ही RAM वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. शियोमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने हाल में Mi Mix3 की इमेज पेश की थी.
मोबाइल में होगा 512GB का स्टोरेजशियोमी के Mi Mix3 में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ Samsung का Amoled डिस्प्ले होगा. कंपनी के 2018 में आए दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह Mi Mix3 भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से पावर्ड होगा. 10 RAM के साथ इसमें 512GB का स्टोरेज होगा. खबरें हैं कि इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा.
इतनी होगी Mi Mix3 की शुरुआती कीमत
शियोमी Mi Mix3 को स्टैंडर्ड मॉडल और प्रीमियम इन दो वैरिएंट में पेश करेगी. प्रीमियम वैरिएंट में सेरामिक बैक होगा. खबरें हैं कि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 510 डॉलर (करीब 36,700 रुपये), जबकि सेरामिक वैरिएंट की कीमत 660 डॉलर ( करीब 47,500 रुपये ) होगी. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 555 डॉलर (करीब 39,900 रुपये ) होगी, जबकि इसी कैपेसिटी वाले सेरामिक एडिशन की कीमत 705 डॉलर (करीब 50,700 रुपये) होगी.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2JxSKbe




No comments:
Post a Comment