हिंदी न्यूज़ – OnePlus 6T से 5,000 रुपये सस्ते में ऐसे खरीद सकते हैं iPhone7, From here you can buy iPhone 7  about 5,000 rupee cheaper than OnePlus 6T. - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 31 October 2018

हिंदी न्यूज़ – OnePlus 6T से 5,000 रुपये सस्ते में ऐसे खरीद सकते हैं iPhone7, From here you can buy iPhone 7  about 5,000 rupee cheaper than OnePlus 6T.


Paytm मॉल (Paytm Mall) की दिवाली सेल एक नवंबर से शुरू हो रही है, जो कि 7 नवंबर तक चलेगी. इस सेल का प्रमुख आकर्षण Apple iPhone 7 है. सेल के दौरान iPhone 7 पर आपको कम से कम 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. 32GB स्टोरेज वाला iPhone 7 पेटीएम पर 39,489 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है. कैशबैक के बाद आप iPhone 7 को 33,489 रुपये पर खरीद सकते हैं. यानी, iPhone 7 को आप हाल में लॉन्च हुए OnePlus 6T से 5,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. OnePlus 6T की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है.

OnePlus 5, OnePlus 5T के साथ एक्सचेंज पर 7,200 रुपये का कैशबैक
इसके अलावा, पेटीएम की सेल में दूसरे एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहे हैं. OnePlus 5, OnePlus 5T के साथ एक्सचेंज पर 7,200 रुपये और Vivo V9 पर 5,700 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. वहीं, अगर आप फोन खरीदने में Axis Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसदी का एडिशनल कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर भी वैध है. इसके अलावा, सेल के दौरान की जाने वाली प्रत्येक खरीद पर Paytm मॉल फ्री डिलीवरी और कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन भी दे रहा है.

सेल के दौरान हर 2 घंटे पर लगेगी फ्लैश सेलPaytm मॉल सेल के दौरान कई प्रॉडक्ट्स पर हर 2 घंटे में फ्लैश सेल भी आयोजित करेगा. इसके अलावा, गोल्डन अवर्स प्राइस ड्रॉप भी होगा. सेल में Paytm मॉल स्मार्टफोन खरीदने पर 15,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. साथ ही, ईजी EMI पेमेंट ऑप्शंस के साथ 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. Oppo F9 Pro पर 2,400 रुपये का, 32GB स्टोरेज वाले iPhone 6S पर 21,499 रुपये का और Honor 9Lite पर 9,900 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.

एयर प्यूरीफायर पर 25% तक का कैशबैक
सेल के दौरान कस्टमर्स लैपटॉप पर 5,000 रुपये के वाउचर्स के साथ 20,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसके अलावा, Paytm मॉल फिलिप्स, हिताची और दूसरे ब्रांड्स के एयर प्यूरीफायर पर 25 फीसदी तक का कैशबैक भी दे रहा है.



Source link



from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2PuC9dL

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages