कोहली ने 7 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट झटका.
Updated: December 1, 2018, 6:02 PM IST
भारतीय टीम इसके जवाब में चौथे और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 211 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. पहली पारी में 358 रन का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मुरली विजय ने 129 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली. विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए. राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के लिए डी फालिंस और डार्सी शॉर्ट को एक-एक विकेट मिला. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की पहली पारी में हैरी निएल्सन ने 100, एरॉन हार्डी ने 86, शॉर्ट ने 74, मेक्स ब्रायंट ने 62 और डेनियल फालिंस ने 43 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन, रविचंद्रन अश्विन को दो और उमेश यादव, इशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली तथा जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले.ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE | ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीतेगी टीम इंडिया: अनिल कुंबले
from Cricket – India News https://ift.tt/2QtF5Yx





No comments:
Post a Comment