आज की तारीख में आधार कार्ड कई जगहों पर जरूरी हो गया है. ऐसे में कई बार यह बात हमारे दिमाग में आती है कि हम जो आधार कार्ड या इसके डिटेल्स दे रहे हैं, उसका कहीं कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. अगर आप भी इसको लेकर परेशान तो अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. इसकी वजह यह है कि आधार की नोडल एजेंसी UIDAI, आधार की वेबसाइट uidai.gov.in में ही एक ऐसा फीचर लेकर आई है, जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार का कहां-कहां और कब-कब इस्तेमाल हुआ है. इस फीचर का नाम आधार अपडेट हिस्ट्री (Aadhaar Update History)है. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप जान सकते हैं कि आपका आधार कहां-कहां और कब यूज हुआ है.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2QrWMYw



No comments:
Post a Comment