हिंदी न्यूज़ – इयान चैपल ने टीम इंडिया के मौकों पर उठाए थे सवाल, अब स्टीव वॉ ने कही ये बात- It is golden chance to win series in Australia, says Steve Waugh - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Saturday, 1 December 2018

हिंदी न्यूज़ – इयान चैपल ने टीम इंडिया के मौकों पर उठाए थे सवाल, अब स्टीव वॉ ने कही ये बात- It is golden chance to win series in Australia, says Steve Waugh


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि चार मैचों की आगामी श्रृंखला भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका है. श्रृंखला का पहला टेस्ट एडीलेड में छह दिसंबर को खेला जाएगा. वॉ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, “मुझे लगता है कि यह सुनहरा मौका है. वे लंबे समय से इस दौरे की तैयारी कर रहे होंगे. यह करीबी श्रृंखला होगी.”

यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश कैसे लगाएगी, वॉ ने कहा, “वह महान खिलाड़ी हैं और तेंदुलकर तथा लारा की तरह उन्हें बड़े मुकाबले पसंद है.” स्टीव वॉ का यह बयान टीम इंडिया के लिए थोड़ा अच्छा कहा जाएगा क्योंकि इयान चैनल और एडम गिलक्रिस्ट भारत को अभी भी इस सीरीज को जीतेन का दावेदार नहीं मानते. चैपल ने तो यह भी कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया क दावेदार मानते हैं लेकिन इस बारे में कोई सवाल न पूछा जाए.

पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीय टीम मुख्य रूप से कोहली पर निर्भर होगी. उन्होंने कहा, “विराट इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. भारत को उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी लेकिन उनके पास और भी अच्छे बल्लेबाज है. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पास भी हैं.” उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज भारत को कड़ी चुनौती देंगे जिनमें मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मुरली विजय ने ठोका शतक, केएल राहुल ने भी दिखाए हाथ, अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2P9tXLL

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages