Vodafone प्री-पेड सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाली महिला कस्टमर्स को यह सेफ्टी फीचर उपलब्ध होगा.
Updated: October 12, 2018, 7:25 PM IST
स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों में काम करेगी यह सर्विस
वोडाफोन-आइडिया की यह सर्विस स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों में काम करेगी. यह सर्विस बिना किसी बैलेंस या मोबाइल इंटरनेट के भी काम करेगी. कंपनी देश भर में अपनी इस सर्विस को लेकर नेशनल मार्केटिंग कैंपेन चलाएगी. वोडाफोन-आइडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (कंज्यूमर बिजनेस) अवनीश खोसला ने बताया, ‘भारत में 1 अरब से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन हैं और हमारी करीब आधी आबादी महिलाओं की है. इसके बावजूद, महिला मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 18 फीसदी से कम है. ज्यादातर महिलाएं केवल फीचर फोन या बेसिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं.’
खोसला ने बताया, ‘वोडाफोन सखी के साथ हम असल समस्याओं को सुलझाने से जुड़ी प्रतिबद्धता पर काम कर रहे हैं.’ वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के ईवीपी (मार्केटिंग) सिद्धार्थ बनर्जी ने बताया, ‘हमारे मार्केटिंग कैंपेन अब रूकें क्यों? का मकसद महिला ग्राहकों के साथ जुड़ना और उनमें से हर एक को बदलाव के इस मूवमेंट में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है.’
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2Qm7g8s




No comments:
Post a Comment