इस बात को लेकर अस्पष्टता बरकरार है कि टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा या द. अफ्रीका में. वैसे यूएई मे भी इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सकता है. 2014 आईपीएल के दौरान भारत में आम चुनाव हुए थे और उस दौरान टूर्नामेंट का कुछ भाग यूएई में आयोजित किया गया था. वहीं, 2009 में पूरा टूर्नामेंट ही द. अफ्रीका में आयोजित किया गया था.
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, “हम चाहते थे कि वेन्यू तय करने के बाद नीलामी की तारीख तय की जाती ताकि हम उस हिसाब से अपने खिलाड़ी चुनते लेकिन बीसीसीआई खुद ही अपनी समय सारिणी का पालन कर रही है.” आम चुनाव की तरीखों के हिसाब से आईपीएल के वेन्यू का चुनाव किया जाएगा.
1 मई के बाद नहीं खेलेंगे, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बोर्ड ने पहले से ही बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि उनके खिलाड़ी 1 मई के बाद उपलब्ध नहीं होंगे. यह फैसला वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया गया है जो 31 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है. उसके पहले टीमें ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगी. वैसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लीग के अंत तक उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ टी20: रोहित शर्मा के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड, बल्ला चला तो मचाएंगे तहलका
लीग का शेड्यूल अभी रिलीज नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि टूर्नामेंट 29 मार्च से 24 मई क चलेगा. सूत्रों के मुताबिक द. अफ्रीका टीम 12 मई को टूर्नामेंट छोड़ेगी. लेकिन इस बात को लेकर अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिल पाया है.
from Cricket – India News https://ift.tt/2PaiYqd



No comments:
Post a Comment