Video: बिना ग्लव्ज़ के मैदान पर उतरा बल्लेबाज, फिर पहली ही गेंद पर हो गया ये ‘हादसा’
Updated: October 25, 2018, 8:03 PM IST
ऐसा बेहद कम देखा जाता है कि कोई बल्लेबाज अपना सामान जल्दबाजी में पैवेलियन में ही भूल गया, खासकर कि ग्ल्वज़. अंकित बावने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) October 25, 2018
हालांकि इससे ज्यादा मजेदार बात ये रही कि अंकित बावने पहली ही गेंद पर आउट हो गए. विजयशंकर की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बैट उनके हाथों में घूम गया और वो मिडविकेट पर कैच दे बैठे.
आपको बता दें इस मुकाबले में बावने की टीम इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल (नाबाद 106) के शानदार शतक की मदद से इंडिया-सी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडिया-ए को छह विकेट से हराकर देवधर ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में इंडिया-सी का सामना इंडिया-बी से होगा. फाइनल इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा.
from Cricket – India News https://ift.tt/2RE0HhQ




No comments:
Post a Comment