ये भी पढ़ें: DEALS OF THE DAY: सिर्फ 525 रुपये में मिल रहा 13 हजार वाला फ्रिज, ऑफर सिर्फ आज के लिए
अमेज़न से सस्ते में खरीदें ये प्रोडक्ट
अमेजन के तरफ से शुरू किये गए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का कल अंतिम दिन है, ऐसे में अगर आप इस दिवाली नया टीवी खरीदना चाहते हैं अमेजन पर एमआई (mi) का 32 इंच का स्मार्ट टीवी सिर्फ 14 हजार 999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 16 हजार 999 रुपये है. इसके अलावा आप चाहे तो इसे मात्र 706 रुपये के मासिक किश्त देकर इसे घर ला सकते हैं.ये भी पढ़ें: DEALS OF THE DAY: यहां 199 रुपये में मिल रही है Smartwatch और भी है बहुत कुछ
वहीं आप यहां से Haier का फ्रिज सिर्फ 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 16,500 रुपये है. चाहे तो आप इसे भी महीनें में मात्र 564 रुपये देकर खरीद सकते हैं, बता दें कंपनी के तरफ से फ्रिज पर 1,408 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
पेटीएम दे रहा भारी डिस्काउंट
दिवाली को ध्यान में रखते हुए पेटीएम मॉल ने 1 से 7 नवंबर तक महाकैशबैक की शुरुआत किया है, जिसमें आपको सिर्फ 1,769 रुपये में फिलिप्स (philips) का हेयर ड्रायर मिल रहा है, जबकि इसका असल कीमत 2,295 रुपये है. इसके अलावा आप यहां से फिलिप्स (philips) का ट्रीमर सिर्फ 1,195 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप SPHA14 कूपन कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसपर 167 रुपये का अतरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
ये भी पढ़ें: DEALS OF THE DAY: यहां सिर्फ 109 रुपये में मिल रहा इयरफोन, ऐसे करें खरीदारी
इसके अलावा पेटीएम मॉल से महा कैशबैक सेल के तहत सोनी का स्मार्ट टीवी सिर्फ 51,780 रुपये में मिल रहा है, जबकि असल कीमत 56,900 रुपये है. इसके अलावा आप चाहे तो इसे ईएमआई (EMI) ऑफर का फायदा उठाकर 2,510 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आप पेटीएम मॉल के महा कैशबैक सेल के तहत krisons का होम थियेटर सिर्फ 1,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी वास्तविक कीमत 2,690 रुपये है.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2DoE0uJ



No comments:
Post a Comment