हिंदी न्यूज़ – DEALS OF THE DAY: मिहीनें में सिर्फ 706 रुपये देकर घर लाएं ये स्मार्ट टीवी, ये है तरीका -Deals of the day you can buy new smart TV in just rs 706 from Amazon - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Monday, 5 November 2018

हिंदी न्यूज़ – DEALS OF THE DAY: मिहीनें में सिर्फ 706 रुपये देकर घर लाएं ये स्मार्ट टीवी, ये है तरीका -Deals of the day you can buy new smart TV in just rs 706 from Amazon


दिवाली के मौके पर ई-कॉमर्स कंपनियों के तरफ से शुरु की गई फेस्टिव सेल का कल आखिरी दिन है. ऐसे में अगर आप अभी तक इसका फायदा नहीं उठा पायें हैं तो आज अमेज़न और पेटीएम पर डील ऑफ़ द डे के तहत मिलने वाले ऑफर का लाभ जरूर उठायें. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं जिसपर आपको भारी डिस्काउंट के साथ ढेरों ऑफर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: DEALS OF THE DAY: सिर्फ 525 रुपये में मिल रहा 13 हजार वाला फ्रिज, ऑफर सिर्फ आज के लिए

अमेज़न से सस्ते में खरीदें ये प्रोडक्ट
अमेजन के तरफ से शुरू किये गए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का कल अंतिम दिन है, ऐसे में अगर आप इस दिवाली नया टीवी खरीदना चाहते हैं अमेजन पर एमआई (mi) का 32 इंच का स्मार्ट टीवी सिर्फ 14 हजार 999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 16 हजार 999 रुपये है. इसके अलावा आप चाहे तो इसे मात्र 706 रुपये के मासिक किश्त देकर इसे घर ला सकते हैं.ये भी पढ़ें: DEALS OF THE DAY: यहां 199 रुपये में मिल रही है Smartwatch और भी है बहुत कुछ

वहीं आप यहां से Haier का फ्रिज सिर्फ  11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 16,500 रुपये है. चाहे तो आप इसे भी महीनें में मात्र 564 रुपये देकर खरीद सकते हैं, बता दें कंपनी के तरफ से फ्रिज पर 1,408 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

पेटीएम दे रहा भारी डिस्काउंट

दिवाली को ध्यान में रखते हुए पेटीएम मॉल ने 1 से 7 नवंबर तक महाकैशबैक की शुरुआत किया है, जिसमें आपको सिर्फ 1,769 रुपये में फिलिप्स (philips) का हेयर ड्रायर मिल रहा है, जबकि इसका असल कीमत 2,295 रुपये है. इसके अलावा आप यहां से फिलिप्स (philips) का ट्रीमर सिर्फ 1,195 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप SPHA14 कूपन कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसपर 167 रुपये का अतरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

ये भी पढ़ें: DEALS OF THE DAY: यहां सिर्फ 109 रुपये में मिल रहा इयरफोन, ऐसे करें खरीदारी 

इसके अलावा पेटीएम मॉल से महा कैशबैक सेल के तहत सोनी का स्मार्ट टीवी सिर्फ 51,780 रुपये में मिल रहा है, जबकि असल कीमत 56,900 रुपये है. इसके अलावा आप चाहे तो इसे ईएमआई (EMI) ऑफर का फायदा उठाकर 2,510 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आप पेटीएम मॉल के महा कैशबैक सेल के तहत krisons का होम थियेटर सिर्फ 1,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी वास्तविक कीमत 2,690 रुपये है.



Source link



from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2DoE0uJ

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages