ये भी पढ़ें: SBI का जबरदस्त ऑफर! इस ऐप से पेमेंट कर फ्री में पाएं 5 लीटर पेट्रोल
फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट: अगर आप यहां से Timex की ब्रांडेड घड़ी खरीदते हैं तो इस पर आपको 50% का डिस्काउंट मिलेगा. Flipkart से आप 2,495 रुपये वाली घड़ी सिर्फ 872 रुपये में खरीद सकते सकते हैं. इसके अलावा, आप यहां से 399 रुपये में हेयर स्ट्रेटनर खरीद सकते हैं. अगर आप फीचर फोन लेना चाहते हैं तो वह आपको यहां 730 रुपये में मिल जाएगा. इतना ही नहीं आप यहां से अपने स्मार्टफोन के लिए डिजाइनर बैक कवर मात्र 179 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: WhatsApp स्टिकर्स में आएगा ये खास फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाजस्नैपडील में मिल बंपर डिस्काउंट: सस्ते दाम में आप यहां से अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन के लिए सिर्फ 555 रुपये में iBall का स्पीकर खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 899 रुपये है. इसके अलावा, Gizmobitz का 20000 mAh का पावरबैंक मात्र 899 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी ओरिजनल प्राइस 2,999 रुपये है.
अमेजन पर हैं ये ऑफर: अगर आप अमेजन से Orpat कंपनी का प्रेस खरीदते हैं तो यह आपको मात्र 449 रुपये में मिल जाएगा, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 559 रुपये है. इतना ही नहीं आप यहां से बोट (boAt) की USB केबल सिर्फ 249 रुपये में खरीद सकते हैं. आप यहां से Sennheiser के ब्रांडेड ईयरफोन को मात्र 649 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Google जल्द ही इन देशों में बंद कर सकता है अपनी यह सर्विस
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2R4pITg



No comments:
Post a Comment