हरभजन ने कहा कि क्रुणाल ऐसे गेंदबाज नहीं है जिनसे टीम इंडिया 4 ओवर डलवाए जा सके क्योंकि वह गेंद को स्पिन नहीं करते और बहुत तेज फेंकते हैं.
Updated: November 22, 2018, 3:41 PM IST
इंडिया टु़डे से बातचीत में हरभजन ने बताया कि कुलदीप और युजवेंद्र अगर एक साथ खेलते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को नियंत्रित कर सकते थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को अगले मैच के पहले गहराई से सोचने की जरूरत है.
हरभजन ने कहा, “टीम मैनेजमेंट को टीम कॉम्बिनेशन को देखने की जरूरत है. जब भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने साथ में गेंदबाजी की है. उन्होंने विकेट झटके हैं, विपक्षी टीम पर दबाव बनाया है और एक अच्छे गेंदबाजी कपल के तौर पर गेंदबाजी की है. यहीं पर टीम इंडिया को सोचने की जरूरत है कि वे किस कॉम्बिनेशन के साथ आगे जाना चाहते हैं.”
India paid the price for dropping Chahal.
Krunal Pandya bowled 4 overs for 55 runs & no wicket. India would have been chasing 20 runs less in all likelihood if Chahal was playing. Play Krunal as batsman if you want to, but not as replacement to Chahal.#AUSvsIND— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 21, 2018
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी क्रुणाल को खिलाए जाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत को चहल को न खिलाने की कीमत चुकानी पड़ी. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में 55 रन देकर 0 विकेट लिए. अगर चहल खेलते तो भारत को 20 रन कम चेज़ करने पड़ते. अगर आप क्रुणाल को खिलाना चाहते हैं तो बल्लेबाज के तौर पर खिलाओ लेकिन चहल की जगह पर मत खिलाओ.”
क्रुणाल को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार गेंदबाजी करने के बाद टीम इंडिया में मौका दिया गया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन ब्रिस्बेन में उन्होंने 4 ओवरों में 55 रन खर्च कर दिए.
हरभजन ने कहा कि क्रुणाल ऐसे गेंदबाज नहीं है जिनसे टीम इंडिया 4 ओवर डलवाए जा सके क्योंकि वह गेंद को स्पिन नहीं करते और बहुत तेज फेंकते हैं. उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहेंगे कि क्रुणाल नंबर 6 पर बैटिंग करें और पूरे 4 ओवर फेंके. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो हर मैच में कुछ ओवर फेंकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में आपको किसी और से चार ओवर फिंकवाने होंगे क्योंकि वह गेंद को स्पिन नहीं करते और बहुत-बहुत तेज गेंद फेंकते हैं. मुझे लगता है कि अगले मैच में चहल को टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में खिलाएगी और वह क्रुणाल की जगह टीम में लेंगे.”
from Cricket – India News https://ift.tt/2BrweOH




No comments:
Post a Comment