हिंदी न्यूज़ – चहल को ड्रॉप करने पर भड़के क्रिकेट एक्सपर्ट्स, मांजरेकर ने कहा- चहल खेलते तो 20 रन कम चेज़ करने पड़ते- India would have been chasing 20 runs less if Chahal was playing, says Sanjay Manjrekar - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Thursday, 22 November 2018

हिंदी न्यूज़ – चहल को ड्रॉप करने पर भड़के क्रिकेट एक्सपर्ट्स, मांजरेकर ने कहा- चहल खेलते तो 20 रन कम चेज़ करने पड़ते- India would have been chasing 20 runs less if Chahal was playing, says Sanjay Manjrekar


चहल को ड्रॉप करने पर भड़के क्रिकेट एक्सपर्ट्स, मांजरेकर ने कहा- चहल खेलते तो 20 रन कम चेज़ करने पड़ते
हरभजन ने कहा कि क्रुणाल ऐसे गेंदबाज नहीं है जिनसे टीम इंडिया 4 ओवर डलवाए जा सके क्योंकि वह गेंद को स्पिन नहीं करते और बहुत तेज फेंकते हैं.
News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 3:41 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल की जगह क्रुणाल पांड्या के सेलेक्शन को लेकर जमकर बातें हो रही हैं. कोहली को यह फैसला खासा भारी पड़ा क्योंकि क्रुणाल ने 4 ओवरों में 55 रन दे डाले और मैच में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. वेटरन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह  और संजय मांजरेकर ने कोहली के इस कदम को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

इंडिया टु़डे से बातचीत में हरभजन ने बताया कि कुलदीप और युजवेंद्र अगर एक साथ खेलते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को नियंत्रित कर सकते थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को अगले मैच के पहले गहराई से सोचने की जरूरत है.

हरभजन ने कहा, “टीम मैनेजमेंट को टीम कॉम्बिनेशन को देखने की जरूरत है. जब भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने साथ में गेंदबाजी की है. उन्होंने विकेट झटके हैं, विपक्षी टीम पर दबाव बनाया है और एक अच्छे गेंदबाजी कपल के तौर पर गेंदबाजी की है. यहीं पर टीम इंडिया को सोचने की जरूरत है कि वे किस कॉम्बिनेशन के साथ आगे जाना चाहते हैं.”

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी क्रुणाल को खिलाए जाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत को चहल को न खिलाने की कीमत चुकानी पड़ी. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में 55 रन देकर 0 विकेट लिए. अगर चहल खेलते तो भारत को 20 रन कम चेज़ करने पड़ते. अगर आप क्रुणाल को खिलाना चाहते हैं तो बल्लेबाज के तौर पर खिलाओ लेकिन चहल की जगह पर मत खिलाओ.”

क्रुणाल को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार गेंदबाजी करने के बाद टीम इंडिया में मौका दिया गया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन ब्रिस्बेन में उन्होंने 4 ओवरों में 55 रन खर्च कर दिए.

हरभजन ने कहा कि क्रुणाल ऐसे गेंदबाज नहीं है जिनसे टीम इंडिया 4 ओवर डलवाए जा सके क्योंकि वह गेंद को स्पिन नहीं करते और बहुत तेज फेंकते हैं. उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहेंगे कि क्रुणाल नंबर 6 पर बैटिंग करें और पूरे 4 ओवर फेंके. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो हर मैच में कुछ ओवर फेंकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में आपको किसी और से चार ओवर फिंकवाने होंगे क्योंकि वह गेंद को स्पिन नहीं करते और बहुत-बहुत तेज गेंद फेंकते हैं. मुझे लगता है कि अगले मैच में चहल को टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में खिलाएगी और वह क्रुणाल की जगह टीम में लेंगे.”

 

और भी देखें

Updated: November 18, 2018 10:14 PM ISTखतरे में सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड





Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2BrweOH

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages