बेन पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रेग मैकडरमोट के बेटे हैं.
Updated: November 6, 2018, 1:22 PM IST
ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स के चेयरमेन ट्रेवर ओन्स ने कहा कि मैकडरमोट के शामिल होने से कप्तान एरन फिंच को ज्यादा बैटिंग के विकल्प मिलेंगे, खासतौर पर तब जब मार्श उपपलब्ध नहीं हैं. ओन्स ने कहा, “फैसले की सबसे अहम बात मार्श की जगह सही खिलाड़ी को शामिल करना है ताकि मार्श को अपनी चोट से उबरने का पर्याप्त समय मिल सके.”
बेन मैकडरमोट ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पिछले महीने किया था. इस दौरान उन्होंने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ चार टी20 मैच खेले थे. वह पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैचों में रन आउट हुए थे. पावर हिटर मैकडरमोट उम्मीद के विपरीत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे. उन्होंने यूएई के खिलाफ 10*, उसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 0, 3 और 21 का स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2019 में प्लेऑफ के मैच नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के खिलाड़ीब्रिसबेन में जन्मे बेन पिछले महीने संपन्न हुए जेएलटी वनडे वनडे में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे थे. इस दौरान उनसे ज्यादा रन सिर्फ क्रिस लिन ने बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 71.16 की औसत से 427 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 90.27 का रहा था. तसमानिया की ओर से ओपनिंग बैटिंग करते हुए उन्होंने सात मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक जमाए थे. बेन पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रेग मैकडरमोट के बेटे हैं.
from Cricket – India News https://ift.tt/2PdAmKN




No comments:
Post a Comment