हिंदी न्यूज़ – सैमसंग का दिवाली गिफ्ट: सस्ता हुआ ये 2 स्मार्टफोन. जानें नया कीमत-Samsung galaxy a6 plus galaxy a8 star price cut india - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Tuesday, 6 November 2018

हिंदी न्यूज़ – सैमसंग का दिवाली गिफ्ट: सस्ता हुआ ये 2 स्मार्टफोन. जानें नया कीमत-Samsung galaxy a6 plus galaxy a8 star price cut india


Samsung का दीवाली गिफ्ट: सस्ता हुए ये दो स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
जानकारी मिली है कि सैमसंग ने हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A6+ और Galaxy A8 Star के कीमतों में कटौती की है.
News18Hindi

Updated: November 6, 2018, 1:29 PM IST

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैसमंग ने अभी हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy A6+ और Galaxy A8 Star लॉन्च किया था.  कंपनी ने दिवाली के मौके पर इन फोन्स की कीमत में भारी कटौती की है. मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम के मुताबिक अब ये दोनों स्मार्टफोन 18,000 और 29,000 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि, कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर ये दोनों स्मार्टफोन अभी पुराने कीमत पर ही मिल रहा है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही नए कीमत को अपने वेबसाइट पर अपलोड कर देगी.

ये भी पढ़ें: SAMSUNG ने भारत में लॉन्च किए ये चार स्मार्टफोन, इन पर मिल रहे ये खास ऑफर

बता दें कि कंपनी ने जब Galaxy A6+ को लॉन्च किया था उस समय इसकी कीमत 21,990 रुपये तय किया था. वहीं Galaxy A8 Star को लॉन्चिंग के दौरान 34,990 रुपये में पेश किया गया था.  लेकिन अब ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है.

Galaxy A6+ के फीचर्सअगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो Galaxy A6+ में 6इंच Full HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले है. इस फोन में फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर है. इसके अलावा इसमें 4GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है. वहीं इसमें लगे कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP+5MP का डुअल बैक कैमरा सेटअप है. कंपनी ने सेल्फी के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए इसे 24MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया था. यह फोन एंड्रायड 8.1 ओरियो पर काम करता है. पावर के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है.

VIDEO: WHATSAPP STICKER फीचर से दोस्तों को दें दीवाली की बधाई

Galaxy A8 Star के फीचर्स

यह स्मार्टफोन को 6.3इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर और 4GB RAM है. इसके अलावा इसमें 64GB का स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो इसमें 24-MP + 16MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए इसमें 3,700mAh बैटरी है.

और भी देखें

Updated: November 05, 2018 04:10 PM ISTफोन में रखें Aadhaar कार्ड, फिर देखें कैसे आसानी से हो जाएंगे ये बड़े काम



Source link



from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2PhJpug

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages