जानकारी मिली है कि सैमसंग ने हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A6+ और Galaxy A8 Star के कीमतों में कटौती की है.
Updated: November 6, 2018, 1:29 PM IST
ये भी पढ़ें: SAMSUNG ने भारत में लॉन्च किए ये चार स्मार्टफोन, इन पर मिल रहे ये खास ऑफर
बता दें कि कंपनी ने जब Galaxy A6+ को लॉन्च किया था उस समय इसकी कीमत 21,990 रुपये तय किया था. वहीं Galaxy A8 Star को लॉन्चिंग के दौरान 34,990 रुपये में पेश किया गया था. लेकिन अब ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है.
Galaxy A6+ के फीचर्सअगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो Galaxy A6+ में 6इंच Full HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले है. इस फोन में फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर है. इसके अलावा इसमें 4GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है. वहीं इसमें लगे कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP+5MP का डुअल बैक कैमरा सेटअप है. कंपनी ने सेल्फी के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए इसे 24MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया था. यह फोन एंड्रायड 8.1 ओरियो पर काम करता है. पावर के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है.
VIDEO: WHATSAPP STICKER फीचर से दोस्तों को दें दीवाली की बधाई
Galaxy A8 Star के फीचर्स
यह स्मार्टफोन को 6.3इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर और 4GB RAM है. इसके अलावा इसमें 64GB का स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो इसमें 24-MP + 16MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए इसमें 3,700mAh बैटरी है.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2PhJpug




No comments:
Post a Comment