WhatsApp का ग्रुप कॉलिंग फीचर एक साथ चार लोगों को सपोर्ट करता है. ये चार लोग कहीं से भी हो सकते हैं.
Updated: July 31, 2018, 4:31 PM IST
आज से शुरू हो रहा है ग्रुप कॉलिंग फीचर
WhatsApp के मुताबिक, ‘पिछले कुछ सालों में लोगों ने WhatsApp पर वॉयस और वीडियो कॉल्स का आनंद उठाया है. हमारे यूजर्स ने हर दिन WhatsApp कॉल्स पर 2 बिलियन से ज्यादा मिनट खर्च किए हैं. हम इस बात की घोषणा करके काफी उत्साहित हैं कि वॉयस और वीडियो के लिए ग्रुप कॉल आज से शुरू हो रही हैं.’ WhatsApp ने बताया है कि फीचर को कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि बहुत अच्छी नेटवर्क कंडीशंस ने होने पर भी यह काम करेगा और आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से एक साथ सीधे जुड़ सकेंगे.
पूरी तरह इनक्रिप्टेड होंगी ग्रुप कॉल्सWhatsApp ने यूजर्स को यह भी भरोसा दिलाया है कि उनके मैसेज की ही तरह ग्रुप्स कॉल्स इंड-टू इनक्रिप्टेड हैं. ऐसे में जो लोग प्राइवेसी या अपने कॉल की रिकॉर्डिंग को लेकर चिंतित हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह फीचर WhatsApp के iOS और एंड्रॉयड वर्जन के लिए उपलब्ध है.WhatsApp ने 2016 में वीडियो चैटिंग लॉन्च की थी. वहीं, वॉयस कॉलिंग को 2014 में शुरू किया गया था.
from Apps – India News https://ift.tt/2EVtyww




No comments:
Post a Comment