क्रिकेट के मैदान पर एक और खौफनाक हादसा, खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद, मैच रुका
Updated: November 1, 2018, 8:13 AM IST
ये हादसा होते ही इंग्लैंड टीम के डॉक्टर मोइज मोघल मैदान पर आ गए निशांका ने तकरीबन 20 मिनट तक कुछ नहीं कहा और उन्हें फिर स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्होंने गले में दर्द की शिकायत की. बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कोच अविशका गुणावर्दने ने कहा, “इस समय निशांका ठीक हैं और होश में हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. हां उनका एमआरआई स्कैन किया जा रहा जिससे पता चल सके की खून नहीं बहा है और सब कुछ ठीक है.”
निशांका के सिर पर गेंद लगने के बाद मैच 20 मिनट तक रूका और इसके बाद टी ब्रेक की घोषणा कर दी गई. इसके बाद मैच शुरू हुआ जिसका नतीजा ड्रॉ रहा.
आपको बता दें सिर पर गेंद लगने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर फिल ह्यूज की मैदान पर ही मौत हो गई थी. भारत के रमण लांबा भी कुछ ही इस तरह मैदान पर चोटिल हुए थे और उनकी भी जान चली गई थी.
from Cricket – India News https://ift.tt/2qmjR07




No comments:
Post a Comment