हिंदी न्यूज़ – Sri Lanka player Pathum Nissanka is stretchered off after being struck on the head- क्रिकेट के मैदान पर एक और खौफनाक हादसा, खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद! - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 31 October 2018

हिंदी न्यूज़ – Sri Lanka player Pathum Nissanka is stretchered off after being struck on the head- क्रिकेट के मैदान पर एक और खौफनाक हादसा, खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद!


जोस बटलर का शॉट श्रीलंकाई खिलाड़ी के सिर पर लगा, 20 मिनट तक रहा बेहोश!
क्रिकेट के मैदान पर एक और खौफनाक हादसा, खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद, मैच रुका
News18Hindi

Updated: November 1, 2018, 8:13 AM IST

इंग्लैंड और श्रीलंका बोर्ड इलेवन के बीच कोलंबो में खेले गए टूर मैच में बुधवार को उस समय खलल पड़ गया जब मेजबान टीम के खिलाड़ी पाथुम निशांका को सिर में चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, निशांका फिल्डिंग के दौरान शॉर्ट लेग पर खड़े थे तभी ऑफ स्पिनर निशान पेरिस की गेंद पर जोस बटलर ने शॉट खेला जो निशांका के सिर पर लगा. निशांका ने हालांकि हेलमेट लगा रखा था, लेकिन वो उसी समय जमीन पर गिर गए.

ये हादसा होते ही इंग्लैंड टीम के डॉक्टर मोइज मोघल मैदान पर आ गए निशांका ने तकरीबन 20 मिनट तक कुछ नहीं कहा और उन्हें फिर स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्होंने गले में दर्द की शिकायत की. बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कोच अविशका गुणावर्दने ने कहा, “इस समय निशांका ठीक हैं और होश में हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. हां उनका एमआरआई स्कैन किया जा रहा जिससे पता चल सके की खून नहीं बहा है और सब कुछ ठीक है.”

निशांका के सिर पर गेंद लगने के बाद मैच 20 मिनट तक रूका और इसके बाद टी ब्रेक की घोषणा कर दी गई. इसके बाद मैच शुरू हुआ जिसका नतीजा ड्रॉ रहा.

आपको बता दें सिर पर गेंद लगने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर फिल ह्यूज की मैदान पर ही मौत हो गई थी. भारत के रमण लांबा भी कुछ ही इस तरह मैदान पर चोटिल हुए थे और उनकी भी जान चली गई थी.

और भी देखें

Updated: October 29, 2018 08:20 PM ISTरोहित शर्मा ने सातवीं बार बनाया 150+ का स्कोर



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2qmjR07

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages