यूजर्स को मिलेगा ये फायदा
इसके क्रेडिट कार्ड के यूजर अगर अमेजन के पार्टनर मर्चेंट को पेमेंट करते हैं तो उन्हें 2 फीसदी का रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा. इस कार्ड के जरिए आप उन जगहों पर भी रिवॉर्ड पा सकते हैं, जहां वीजा कार्ड स्वीकार किए जाते हैं. Amazon और इसके पार्टनर मर्चेंट के अलावा किसी दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.
प्राइम मेंबर्स को मिलेंगे 5% रिवॉर्ड प्वाइंटउदाहरण के लिए अगर आप इस कार्ड के जरिए अमेजन पर 1,000 रुपए की शॉपिंग करते हैं तो प्राइम मेंबर को 5 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट (50 रुपए) और अन्य कस्टमर्स को 3 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट (30 रुपए) मिलेगा.
क्या है खास…
इस कार्ड में कोई मिनिमम शॉपिंग की बाध्यता नहीं है. साथ ही रिवॉर्ड प्वाइंट कमाने की लिमिट भी तय नहीं है. आपके सारे रिवॉर्ड प्वाइंट कार्ड के बिलिंग साइकल पूरा होने के दो दिन के अंदर अमेजन पे में सीधे क्रेडिट कर दिए जाएंगे.
कार्ड के खास फीचर…
1. अमेजन के साइट पर शॉपिंग करने पर प्राइम मेंबर को मिलेगा 5% का रिवॉर्ड प्वाइंट.
2. अमेजन के साइट पर शॉपिंग करने पर नॉन प्राइम मेंबर को मिलेगा 3% का रिवॉर्ड प्वाइंट.
3. अमेजन के साइट पर डिजिटल कैटेगरी यानी वॉलेट लोड, रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि पर मिलेगा
2% का रिवॉर्ड प्वाइंट.
4. अमेजन के पार्टनर मर्चेंट (यात्रा, बुकमायशो आदि) को पेमेंट करने पर मिलेगा 2% का रिवॉर्ड प्वाइंट.
5.अमेजन और इसके पार्टनर मर्चेंट के अलावा किसी दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2yEOORy



No comments:
Post a Comment