हिंदी न्यूज़ – ICICI के इस क्रेडिट कार्ड से अमेजन पर करें शॉपिंग, हमेशा पाएं 5% तक का कैशबैक । amazon pay-ICICI Bank launches co-branded credit Card, Offers upto 5 Percent reward points - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 31 October 2018

हिंदी न्यूज़ – ICICI के इस क्रेडिट कार्ड से अमेजन पर करें शॉपिंग, हमेशा पाएं 5% तक का कैशबैक । amazon pay-ICICI Bank launches co-branded credit Card, Offers upto 5 Percent reward points


ICICI बैंक ने ई-कॉमर्स कंपनी मेजन (Amazon) और वीजा (Visa) के साथ साझेदारी में एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड से अमेजन के साइट से शॉपिंग करने पर प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी और अन्य कस्टमर्स को 3 फीसदी का रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि यह रिवॉर्ड प्वाइंट आपके ‘अमेजन पे’ बैलेंस के रूप में मिलेगा. इस क्रेडिट कार्ड का प्रत्येक रिवॉर्ड प्वाइंट एक रुपये के बराबर होगा.

यूजर्स को मिलेगा ये फायदा
इसके क्रेडिट कार्ड के यूजर अगर अमेजन के पार्टनर मर्चेंट को पेमेंट करते हैं तो उन्हें 2 फीसदी का रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा. इस कार्ड के जरिए आप उन जगहों पर भी रिवॉर्ड पा सकते हैं, जहां वीजा कार्ड स्वीकार किए जाते हैं. Amazon और इसके पार्टनर मर्चेंट के अलावा किसी दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.

प्राइम मेंबर्स को मिलेंगे 5% रिवॉर्ड प्वाइंटउदाहरण के लिए अगर आप इस कार्ड के जरिए अमेजन पर 1,000 रुपए की शॉपिंग करते हैं तो प्राइम मेंबर को 5 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट (50 रुपए) और अन्य कस्टमर्स को 3 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट (30 रुपए) मिलेगा.

क्या है खास…

इस कार्ड में कोई मिनिमम शॉपिंग की बाध्यता नहीं है. साथ ही रिवॉर्ड प्वाइंट कमाने की लिमिट भी तय नहीं है. आपके सारे रिवॉर्ड प्वाइंट कार्ड के बिलिंग साइकल पूरा होने के दो दिन के अंदर अमेजन पे में सीधे क्रेडिट कर दिए जाएंगे.

कार्ड के खास फीचर…
1. अमेजन के साइट पर शॉपिंग करने पर प्राइम मेंबर को मिलेगा 5% का रिवॉर्ड प्वाइंट.

2. अमेजन के साइट पर शॉपिंग करने पर नॉन प्राइम मेंबर को मिलेगा 3% का रिवॉर्ड प्वाइंट.

3. अमेजन के साइट पर डिजिटल कैटेगरी यानी वॉलेट लोड, रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि पर मिलेगा
2% का रिवॉर्ड प्वाइंट.

4. अमेजन के पार्टनर मर्चेंट (यात्रा, बुकमायशो आदि) को पेमेंट करने पर मिलेगा 2% का रिवॉर्ड प्वाइंट.

5.अमेजन और इसके पार्टनर मर्चेंट के अलावा किसी दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.



Source link



from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2yEOORy

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages