कमाल का है ये सॉफ्टवेयर, स्कैन डॉक्यूमेंट को यूनिकोड फॉर्मेट में कर देगा कन्वर्ट
Updated: July 31, 2018, 4:29 PM IST
इसको लेकर आईटी सेक्रेटरी अजय प्रकाश साहनी ने कहा कि बाधा रहित संवाद व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है. ऐसे में सभी भारतीय भाषाओं के लिए अनुवाद की सही व्यवस्था कर उन्हें जोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी यह जानते हैं कि भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं इनके माध्यम से परस्पर संवाद के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिसका फायदा सबको मिले.
उन्होंने कहा कि इंटरनेट सुगम और किफायती होने के साथ ही इस पर क्षेत्रीय भाषाओं में विषय वस्तु की मांग बढ़ने लगी है, जिसमें आगे और बढ़ोतरी होगी.
E-Aksharayan is desktop software for converting scanned printed Indian Language documents into a fully editable text format in Unicode encoding.
The goal is to have real-time translation capability in each of the Indic languages. pic.twitter.com/urn6K1I1bi— PIB India (@PIB_India) July 30, 2018
ई-अक्षरायन डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए भारतीय भाषा में छपे और स्कैन किए गए किसी भी दस्तावेज को यूनिकोड फोरमेट में डालकर संपादित किया जा सकता है. यह सात भाषाओं हिंदी, बांग्ला, मलयालम, गुरमुखी, तमिल, कन्नड और आसामी भाषा को सपोर्ट करता है. इसके अलावा सोमवार को 22 भारतीय भाषाओं में मोबाइल टेस्टिंग डाटा भी जारी किया गया. इसके जरिए मोबाइल फोन पर इन भारतीय भाषाओं में संदेश पढ़े जा सकेंगे.
from Apps – India News https://ift.tt/2zhWqJe




No comments:
Post a Comment