जबान टीम अभी इंडिया-ए के स्कोर से 202 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं.
Updated: December 1, 2018, 4:01 PM IST
स्टंप्स के समय टिम शिफर्ट 55 और रचिन रविंद्र पांच रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा जॉर्ज वोर्कर ने आठ, विल यंग ने 17 और ग्लेन फिलिप्स ने 27 रन बनाए. इंडिया-ए की ओर से मोहम्मद सिराज को दो और कृष्णप्पा गौतम को अब तक एक विकेट मिले हैं, इससे पहले, इंडिया-ए ने दूसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 89 ओवर में 323 रन पर ऑलआउट हो गई.
मेहमान टीम के लिए विजय शंकर (71), शुभमन गिल (62) और अभिमन्यु ईश्वरन (56) के अर्धशतकों के अलावा श्रीकर भरत ने 47, रविकुमार समर्थ ने 47 और कप्तान करुण नायर ने 19 रन बनाए. न्यूजीलैंड-ए की ओर से कप्तान डग ब्रेसवैल को पांच, लोकी फग्र्यूसन ने चार और ब्लेयर टिकनर को एक विकेट हासिल हुआ.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE | ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीतेगी टीम इंडिया: अनिल कुंबले
from Cricket – India News https://ift.tt/2Q9mQs3





No comments:
Post a Comment