तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ में खरीदा
Updated: December 18, 2018, 6:58 PM IST
मिस्ट्री स्पिनर हैं वरुण चक्रवर्ती
तमिलनाडु के इस मिस्ट्री स्पिनर ने बेहद ही कम समय में घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है. वरुण चक्रवर्ती ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सिर्फ 9 मैचों में 22 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. इसके बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 4.7 के बेहद कम इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए. वो विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.
वरुण चक्रवर्ती ने छोड़ दिया था क्रिकेट
आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि वरुण चक्रवर्ती ने महज 17 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ दिया था. वरुण चक्रवर्ती ने पढ़ाई के लिए क्रिकेट खेलना बंद कर दिया. 12वीं क्लास पास करने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने 5 सालों तक आर्किटेक्ट की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने नौकरी भी की, लेकिन उनका उसमें दिल नहीं लगा. इसके बाद 25 साल की उम्र में वरुण चक्रवर्ती ने दोबारा क्रिकेट मैदान पर कदम रखा. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब वो आईपीएल में 8.4 करोड़ रु. में बिक गए हैं. कौन जानता है कि अगर वो अच्छा प्रदर्शन कर दें तो एक दिन भारतीय टीम में भी खेलें.
from Cricket – India News https://ift.tt/2EBIRJS




No comments:
Post a Comment