Updated: December 18, 2018, 8:40 PM IST
वरुण चक्रवर्ती की वेरिएशन
वरुण चक्रवर्ती ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर गेंद फेंक सकते हैं. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती टॉप स्पिनर और स्लाइडर गेंद भी फेंकने का हुनर रखते हैं.
वरुण चक्रवर्ती की प्रेरणादायी कहानीमिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फर्श से अर्श पर पहुंचने का सफर बेहद दिलचस्प है. वरुण चक्रवर्ती ने बतौर विकेटकीपर 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. 17 साल की उम्र में उन्हें किसी टीम में नहीं चुना गया, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ पढ़ाई पर ध्यान देने का फैसला किया. वरुण चक्रवर्ती ने 5 सालों तक आर्किटेक्ट की पढ़ाई की और वो फ्रीलांस काम करने लगे. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर क्रिकेट में वापसी की और एक क्रिकेट क्लब में बतौर तेज गेंदबाज वो प्रैक्टिस करने लगे.
हालांकि प्रैक्टिस के दौरान वरुण चक्रवर्ती के घुटने में चोट लगी और वो एक स्पिनर बन गए. उन्होंने 7 तरह की गेंदें फेंकनी सीखी और उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में धमाल मचा दिया. वरुण चक्रवर्ती ने 9 मैचों में 23 विकेट लिए और विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे.
from Cricket – India News https://ift.tt/2SWQ2zk




No comments:
Post a Comment