हिंदी न्यूज़ – Indian railway launches special app ‘Rail Kumbh Seva 2019’ for Kumbh Mela – रेलवे ने लॉन्च किया जबरदस्त ऐप, बताएगा कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन और ठहरने की जगह - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Monday, 17 December 2018

हिंदी न्यूज़ – Indian railway launches special app ‘Rail Kumbh Seva 2019’ for Kumbh Mela – रेलवे ने लॉन्च किया जबरदस्त ऐप, बताएगा कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन और ठहरने की जगह


अगर आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे ने आपकी कई परेशानी को बड़ी आसानी से हल करने का प्लान बनाया है. भारतीय रेलवे ने एक ख़ास ऐप तैयार किया है जिसमें आप कुंभ मेले के साथ प्रयागराज के लिए चलने वाले ट्रेन्स की भी जानकारी मिलेगी.

यह ऐप आपको कुंभ से जुड़ी सभी गतिविधियों से लेकर परिवहन तक की जानकारी देगा. अगर आप कभी प्रयाग राज नहीं गए हैं तो ‘Rail Kumbh Seva 2019’ नाम के इस ऐप को अपने फोन में इस्टॉल कर आने-जाने, रहने आदि की बारे में सभी जानकारी पा सकेत हैं.

ऐप स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
’Rail Kumbh Seva 2019′ एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है. इसके आलावा ऐप में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. इसमें आपको यात्री सुविधा, मेले के लिए स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर यात्री आश्रय, आरपीएफ, मेले में रेलवे के शिविर, एमरजेंसी कॉन्टैक्ट, रेलवे टिकट बुकिंग, मैप आदि की सुविधा मिलेगी. ऐप में फोन करने व अनारक्षित आरक्षित टिकट बुक कराने की भी सुविधा मिलेगी. (ये भी पढ़ेंः आज लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स का चार कैमरे और नॉच डिस्प्ले वाला फोन, यहां देख सकते हैं LIVE)

इसके अलावा ‘Rail Kumbh Seva 2019’ ऐप में आपको कुंभ से जुड़ी फोटो गैलरी, कुंभ के बारे अन्य जानकारी, पास में मौजूद पोस्टल सर्विस के बारे में भी जानकारी मिलेगी. यूजर्स ऐप से यह भी जान सकते हैं कि पास में होटल, मॉल और बस स्टेशन कौन सा है. वे ये भी जान सकते हैं कि मेले के किस जगह पर क्या कार्यक्रम हो रहा है और उसके अनुसार उसे देखने जा सकते हैं. इसमें गूगल नेविगेशन का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे वे आसानी से वहां पहुंच सकते हैं. (ये भी पढ़ेंः iPhone को लेकर Apple के खिलाफ अमेरिका के कोर्ट में दर्ज हुआ केस, जानें क्या है कारण)





Source link



from Apps – India News https://ift.tt/2QZPSK3

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages