यह ऐप आपको कुंभ से जुड़ी सभी गतिविधियों से लेकर परिवहन तक की जानकारी देगा. अगर आप कभी प्रयाग राज नहीं गए हैं तो ‘Rail Kumbh Seva 2019’ नाम के इस ऐप को अपने फोन में इस्टॉल कर आने-जाने, रहने आदि की बारे में सभी जानकारी पा सकेत हैं.
ऐप स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
’Rail Kumbh Seva 2019′ एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है. इसके आलावा ऐप में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. इसमें आपको यात्री सुविधा, मेले के लिए स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर यात्री आश्रय, आरपीएफ, मेले में रेलवे के शिविर, एमरजेंसी कॉन्टैक्ट, रेलवे टिकट बुकिंग, मैप आदि की सुविधा मिलेगी. ऐप में फोन करने व अनारक्षित आरक्षित टिकट बुक कराने की भी सुविधा मिलेगी. (ये भी पढ़ेंः आज लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स का चार कैमरे और नॉच डिस्प्ले वाला फोन, यहां देख सकते हैं LIVE)
भारतीय रेलवे द्वारा प्रयागराज में होने वाले #कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए Rail Kumbh Seva 2019 mobile ऐप बनाई है। यह गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होने के साथ ही iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। pic.twitter.com/7k8i1lQWT8
— Western Railway (@WesternRly) December 17, 2018
इसके अलावा ‘Rail Kumbh Seva 2019’ ऐप में आपको कुंभ से जुड़ी फोटो गैलरी, कुंभ के बारे अन्य जानकारी, पास में मौजूद पोस्टल सर्विस के बारे में भी जानकारी मिलेगी. यूजर्स ऐप से यह भी जान सकते हैं कि पास में होटल, मॉल और बस स्टेशन कौन सा है. वे ये भी जान सकते हैं कि मेले के किस जगह पर क्या कार्यक्रम हो रहा है और उसके अनुसार उसे देखने जा सकते हैं. इसमें गूगल नेविगेशन का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे वे आसानी से वहां पहुंच सकते हैं. (ये भी पढ़ेंः iPhone को लेकर Apple के खिलाफ अमेरिका के कोर्ट में दर्ज हुआ केस, जानें क्या है कारण)
from Apps – India News https://ift.tt/2QZPSK3



No comments:
Post a Comment