टीम इंडिया पांचवें और आखिरी दिन 140 रन पर ऑलआउट हो गई.
Updated: December 18, 2018, 10:02 AM IST
बहरहाल, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मार्कस हैरिस (70), एरॉन फिंच (50) और ट्रेविस हेड (58) के दम पर 326 रन बनाए. जबकि भारतीय टीम विराट कोहली के 123 और अजिंक्य रहाणे के 51 रन के बावजूद 283 रन पर ढेर हो गई. भारत को उखाड़ने में नाथन लायन (5/67) ने अहम भूमिका निभाई.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 72 और कप्तान टिम पेन के 37 रन के दम पर 243 रन का स्कोर बनाया. मोहम्मद शमी ने 56 रन देकर भारत के लिए सबसे अधिक छह विकेट अपने नाम किए.
पहली पारी में 43 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 287 रन बनाकर मैच जीतने की चुनौती दी, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बेदम नजर आई. दूसरी पारी में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत ने 30-30, हनुमा विहारी ने 28, मुरली विजय ने 20 और कप्तान विराट कोहली ने 17 रन बनाए. जबकि बाकी बल्लेबाज़ दहाई तक भी नहीं पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ निभाया. 146 रन की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत ने एडिलेड तो ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में अपना दम दिखाया है.सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.
from Cricket – India News https://ift.tt/2A2E1Bu





No comments:
Post a Comment