हिंदी न्यूज़ – Team India के इन दो सितारों ने लखनऊ के अटल स्टेडियम में जड़ा है शतक_2 players of team india made century at atal stadium in Lucknow UPAS - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Tuesday, 6 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Team India के इन दो सितारों ने लखनऊ के अटल स्टेडियम में जड़ा है शतक_2 players of team india made century at atal stadium in Lucknow UPAS


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ 24 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रही है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सिरीज का ये दूसरा मैच है, जो शहर में नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. वैसे तो ये स्टेडियम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है.

लेकिन ​एक दिलचस्प जानकारी ये है कि मौजूदा टीम में शामिल एक बल्लेबाज इसी मैदान पर पहले ही शतक ठोक चुका है. इसके अलावा आस्ट्रेलिया सिरीज के लिए टेस्ट स्क्वॉड में शामिल एक युवा बल्लेबाज भी यहां शतक जड़ चुका है. जी हां, हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले टी-20 मैच के हीरो रहे दिनेश कार्तिक और युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की.

लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर सामने आया ‘इकाना’ कंफ्यूजन

जी हां, इन दो खिलाड़ियों ने न सिर्फ इस मैदान पर शतक ठोका, बल्कि साथ मिलकर 200 रन से ज्यादा की साझेदारी  भी निभाई. दरअसल पिछले साल सितंबर में इस स्टेडियम ने पहली बार दलीप ट्रॉफी की मेजबानी की. फाइनल में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू की टीमें आमने सामने थीं. इंडिया रेड की तरफ से पृथ्वी शॉ और दिनेश कार्तिक ने तीसरे विकेट के लिए 211 रनों की साझेदारी की. पृथ्वी शॉ ने 154 और दिनेश कार्तिक ने 111 रन बनाए.लखनऊ T20: CM योगी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का किया उद्घाटन

इंडिया रेड के कप्तान दिनेश कार्तिक अक्षय वाकरे की गेंद पर 79 वें ओवर में 111 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू हो गए. कार्तिक ने 155 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके जड़े. वहीं कार्तिक के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी अपनी एकाग्रता खो बैठे. शॉ कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 249 गेंदो का सामना करते हुए 154 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और एक छक्के शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 

Loading…

CM योगी का ऐलान- गाजियाबाद में बनेगा देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, दिसंबर में होगा भूमि पूजन

IND-WI मैच से एक रात पहले योगी सरकार ने बदला स्टेडियम का नाम

BCCI और ICC परेशान- स्कोरकार्ड, ग्राफिक्स; रिकॉर्ड बुक में बदले जाएंगे नाम

मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की बोस्टन में मौत, परिजनों ने लगाई सुषमा स्वराज से गुहार



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2zzTic2

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages