यह फोन ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है
Updated: November 6, 2018, 5:23 PM IST
जानकारी के मुताबिक भारत में Redmi Note 6 Pro कंपनी के पॉपुलर फोन Redmi Note 5 Pro का सक्सेर होगा और इसकी कीमत 6,990 थाईलेंड करेंसी यानी 15,600 रुपये हो सकती है. Redmi Note 6 Pro में 6.26-इंच नॉच डिस्प्ले हो सकता है.
इसके अलावा यह फोन ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है. Redmi Note 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर और 3/4GB RAM और 32/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है वहीं अगर इसमें लगे कैमरे की बात करें तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप हो सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट हो सकता है और ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई होने की उम्मीद है. वहीं पवार के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी हो सकती है
ये भी पढ़ें : VIDEO: यहां SAVE हो जाता है PHONE का हर PASSWORDVIDEO: WHATSAPP STICKER फीचर से दोस्तों को दें दीवाली की बधाई
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2PFqTLI




No comments:
Post a Comment