हिंदी न्यूज़ – WhatsApp Status Ad feature may irritate users Wabetainfo polls if people stay After Activation of this Update, आने वाले इस फीचर से यूज़र्स हो सकते हैं परेशान, 40% लोगों ने कहा छोड़ देगें WhatsApp - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Friday, 30 November 2018

हिंदी न्यूज़ – WhatsApp Status Ad feature may irritate users Wabetainfo polls if people stay After Activation of this Update, आने वाले इस फीचर से यूज़र्स हो सकते हैं परेशान, 40% लोगों ने कहा छोड़ देगें WhatsApp


वॉट्सऐप ने इस पूरे साल अपनी ऐप में कई नए अपडेट पेश किए हैं, जिसमें यूज़र्स को बेहतरीन फीचर्स एक्सपीरिएंस करने का मौका मिला. अगर बात करें WhatsApp के इस साल के सबसे पॉपुलर फीचर की तो यूज़र्स ने इसके Sticker फीचर को खूब पसंद किया. मगर आने वाला नया अपडेट यूज़र्स को नाखुश करने के साथ-साथ परेशान भी कर सकता है. दरअसल WhatsApp पर हमारे स्टेटस जल्द कंपनी की कमाई का ज़रिया बनने वाले हैं.

कम कीमत में कई खूबियों से लैस है Nokia 7.1 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा. WaBetaInfo ने इस अपडेट को लेकर ट्वीट कर सवाल किया कि ‘वॉट्सऐप Status के बीच में जल्द विज्ञापन दिखाई देंगे. तो क्या Status Ads फीचर आने के बाद भी आप WhatsApp इस्तेमाल करेंगे? ‘

इस पर 60% लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज़ करते रहेंगे, जबकि 40% लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज करना छोड़ देंगे.

अगस्त की शुरुआत में आई वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ऐप में विज्ञापन की शुरुआत अगले साल यानी 2019 से शुरू होगी. गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब यूज़र्स वाली इस ऐप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है. इसके अलावा भी कई और रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि अब जल्द समय आने वाला है जब WhatsApp विज्ञापन से पैसे कमाएगा.

टूटी स्क्रीन पर पेंट, कैमरे पर पानी के ये एक्सपेरिमेंट उड़ा देंगे होश

जानकारी के मुताबिक, विज्ञापन वीडियो के रूप में होगा और यह ठीक वैसा ही काम करेगा जैसा इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में होता है. फेसबुक ने इसी साल जून में इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में विज्ञापन की शुरुआत की थी. WhatsApp के स्टेटस फीचर में उपयोक्ता को मैसेज, फोटो, छोटे वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलती है, जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद हट जाता है.

Facebook पर दिखने वाले Videos से हो गए हैं परेशान, तो ऐसे करें बंद
VIDEO: WHATSAPP में अपने दोस्तों को ऐसे भेजें मज़ेदार STICKERS
WHATSAPP के ‘SWIPE TO REPLY’ फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल





Source link



from Apps – India News https://ift.tt/2zxsvhi

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages