हिंदी न्यूज़ – Nokia 7.1 budget phone with pure display launch in india under 29 thousand price offers available - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Friday, 30 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Nokia 7.1 budget phone with pure display launch in india under 29 thousand price offers available


एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 7.1 लॉन्च कर दिया है. इस फोन को लेकर अक्टूबर से की कई अफवाहें आ रही थी, जिसके बाद अब इस मिड रेंज स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया गया है. इस फोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.  नोकिया 7.1 की सबसे खास बात इसका डिस्प्ले है. फोन में Pure डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है.

Nokia 7.1 के फीचर्स..
नोकिया 7.1 में 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. फोन में एंड्रॉयड ओरिया का एंड्रॉयड वन वर्जन मिलेगा. फोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे 400GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

VIDEO: मैसेज भेजना हो या कुछ सर्च, बोलकर करवाएं PHONE से सारे कामफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ टू फेस डिटेक्शन और जेइस ऑप्टिक्स दिया गया है. नोकिया 7.1 में 3060 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ 18 वॉट का चार्जर मिलेगा. फोन को दो कलर वेरिएंट ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील में पेश किया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा.VIDEO: खराब REMOTE को PHONE से ऐसे करें CHECK

बिक्री के लिए कब से होगा उपलब्ध?
नोकिया का यह नया स्मार्टफोन 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन की बिक्री देशभर के रिटेल स्टोर्स और Nokia.com पर शुरू होगी.

इसके अलावा HMD Global दुबई में 5 दिसंबर और भारत में 6 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने फोन Nokia 8.1, Nokia 2.1 और Nokia 9 लॉन्च कर सकती है.

WhatsApp में आएगा नया वॉयस मैसेज शॉर्टकट, ऐसे आपको होगा फायदा



Source link



from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2QoSQHZ

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages