हिंदी न्यूज़ – Live Cricket Score, India vs West Indies, 2nd T20I, लाइव क्रिकेट स्कोर- भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, भारत वस वेस्‍टइंडीज, India vs West Indies, 2nd T20I Live Score | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Tuesday, 6 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Live Cricket Score, India vs West Indies, 2nd T20I, लाइव क्रिकेट स्कोर- भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, भारत वस वेस्‍टइंडीज, India vs West Indies, 2nd T20I Live Score | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary


लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. विंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीतते ही गेंदबाजी चुनी, जिसे क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सही फैसला करार दिया. दरअसल लखनऊ के अटल बिहारी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है और यहां कि पिच से सभी अंजान हैं. ऐसे में टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला सही है. साथ ही रात में लखनऊ में ड्यू पड़ेगी जिसकी वजह से चेज करना आसान रहेगा.

पिच रिपोर्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इस पिच को बल्लेबाजों के लिए मुश्किल भरी बताया. पिच रिपोर्ट के मुताबिक पिच पर घास है, गेंदबाजों को मदद मिलेगी. गेंद ऊपर-नीचे रह सकती है. यहां चेज करना सही रहेगा. गावस्कर की पिच रिपोर्ट के बाद टीम इंडिया टॉस हार गई और अब उसके बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होनी तय है.

रणजी मैच में हुई थी बल्लेबाजों की हालत खराब
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हाल ही में यूपी और रेलवे के बीच हुए रणजी मुकाबले में बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई थी. इस स्टेडियम में 19 बल्लेबाज LBW आउट हुए थे, जो कि फर्स्ट क्लास इतिहास में महज तीसरी बार हुआ था. इस मुकाबले में यूपी की टीम 94 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई थी. रेलवे ने यूपी को सिर्फ 72 रनों पर समेट दिया था.

टीम में क्या बदलाव
लखनऊ टी20 के लिए टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग इलेवन में शामिल हो गए हैं. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने रोवमैन पॉवेल को बाहर कर निकोलस पूरन को मौका दिया है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद

वेस्टइंडीज टीम: शे होप, दिनेश रामदीन, शिमरॉन हेटमार, कायरन पोलार्ड, डैरेन ब्रावो, निकोलन पूरन, कार्लोस ब्रेथवेट, फाबियान एलेन, कीमो पॉल, खैरे पेरी, ओशाने थॉमस



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2JHUheP

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages