स्नैपडील: अगर आप ब्रांडेड घड़ी खरीदना चाहते हैं तो स्नैपडील में टाईमैक्स की घड़ियों पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, अगर आप अपने फोन के लिए अच्छे हेडसेट की तलाश में हैं तो स्नैपडील से काफी कम दाम में ब्लूटूथ हेडसेट खरीद सकते हैं. इन हेडसेट की शुरुआती कीमत 179 रुपये है. इसमें आपको अलग-अलग कंपनी के हेडसेट अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर के साथ मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: एक दिन में 500 Mi store खोलकर शियोमी ने बनाया रिकॉर्ड, 15,000 लोगों को देगा नौकरी
फ्लिपकार्ट: यहां से आप मेंस फुटवियर पर 60% का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा, यहां से आप कैजुअल शूज पर 50% का डिस्काउंट पा सकते हैं. इतना ही नहीं, यहां स्काईबैग, अमेरिकन टूरिस्टर जैसे ब्रांडेड ट्रैवलिंग बैग पर भी 50% का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, आप यहां से 16GB का सोनी का पेनड्राइव (pendrive) सिर्फ 299 रुपये में खरीद सकते हैं. यहां सिर्फ 409 रुपये में लंच बॉक्स भी मिल रहा है.ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन, करोड़ों रुपये है कीमत
अमेजन: यहां सिर्फ 499 रुपये में Orpat का प्रेस मिल रहा है, जिसकी ओरिजनल कीमत 949 रुपये है. इसके अलावा, आप यहां से पिजेन (Pigeon) का कुकर मात्र 346 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं आप यहां से बूट boAt का ब्लूटूथ स्पीकर सिर्फ 1,941 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नफरत फैलाने वाले मैसेज पर रोक लगाने के लिए अब ये काम करेगा फेसबुक
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2R7NzkU



No comments:
Post a Comment