हिंदी न्यूज़ – Australia name Marcus Harris, Peter Handscomb and Chris Tremain in 14-man Test squad against India- ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया विराट कोहली का ‘सिरदर्द’, टीम में चुना ये धाकड़ बल्लेबाज! - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 21 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Australia name Marcus Harris, Peter Handscomb and Chris Tremain in 14-man Test squad against India- ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया विराट कोहली का ‘सिरदर्द’, टीम में चुना ये धाकड़ बल्लेबाज!


ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया विराट कोहली का 'सिरदर्द', टीम में चुना ये धाकड़ बल्लेबाज!
ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया विराट कोहली का ‘सिरदर्द’, टीम में चुना ये धाकड़ बल्लेबाज!
News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 10:29 AM IST

टीम इंडिया के खिलाफ जीत से सीरीज का आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में विक्टोरिया के ओपनिंग बल्लेबाज मार्कस हैरिस को मौका दिया गया है. कंगारू टीम ने मैथ्यू रेनशॉ को बाहर कर दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमेन को भी पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया गया है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब की भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ खेलने का अनुभव है. हैंड्सकॉम्ब पिछले साल भारत दौरे पर भी आए थे.

पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, टिम पेन, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क और क्रिस ट्रीमेन.

मार्कस हैरिस को क्यों चुना गया
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस को मेट रेनशॉ पर तरजीह देने की बेहद खास वजह है. दरअसल विक्टोरिया का ये बल्लेबाज इन दिनों गजब की फॉर्म में है. हैरिस ने पिछले शेफील्ड शील्ड में 42 से ज्यादा के औसत से 1514 रन बनाए थे. साथ ही मौजूदा सीजन में भी वो 87.40 के औसत से 437 रन बना चुके हैं. हैरिस ने महज 18 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास मैच में 150 रनों की पारी खेली थी. उनके नाम ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है.

और भी देखें

Updated: November 16, 2018 04:22 PM ISTजो रूट ने कोहली को पीछे छोड़ा



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2DQ8Fl3

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages