एडम जांपा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Updated: November 21, 2018, 6:48 PM IST
चूंकि बारिश हो गई थी इस वजह से मैच 17-17 ओवर का कर दिया और भारत को DLS नियम के मुताबिक 174 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया मैच में आखिरी ओवर तक जीतती नजर आई लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद टीम इंडिया की उम्मीदें खत्म हो गईं. टीम इंडिया 20 ओवरों में 169/7 का स्कोर बना पाई और मैच 4 रन से हार गई.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डार्सी शॉर्ट (7) जल्दी आउट हो गए. हालांकि, बाद में एरन फिंच (27), क्रिस लिन (37) ने अच्छी साझेदारियों को अंजाम दिया और स्कोर को आगे ले गए. आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस ने गजब की हिटिंग की और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 46 और स्टोइनिस ने 19 गेंदों में 33* रन बनाए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में 158/4 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवरों में 15 रन दिए. वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट झटके.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा (7) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद धवन ने राहुल के साथ 46 रन की साझेदारी निभाई, हालांकि इस दौरान राहुल का योगदान बहुत थोड़ा रहा और उन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए. उनके आउट होने के थोड़ी देर बाद कप्तान विराट कोहली भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में धवन पर दबाव बढ़ गया था. रन रेट बढ़ रहा था, तो धवन ने तूफानी शॉट लगाने शुरू कर दिए. लेकिन धवन छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर लपके गए. धवन ने 42 गेंदों में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.ऐसे में टीम इंडिया मुसीबत में नजर आ रही थी. ऐसी परिस्थिति में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े. जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन इसी बीच पंत चीकी शॉट लगाने चले गए और आउट हो गए. पंत ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए. पंत के आउट होने के बाद पूरी जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक पर थी.
आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. ऐसे में कार्तिक ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और लपके गए. कार्तिक ने 13 गेंदों में 30 रन ठोके. आखिरकार टीम इंडिया 4 रन से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा, मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके. वैसे टीम इंडिया को DLS भारी पड़ गया. जिस तरह की गेंदबाजी बुमराह ने डेथ ओवर में की थी उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में भारत को 180 के आसपास का लक्ष्य दे पाता जो भारत के लिए काफी आसान होता लेकिन इस नियम ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें: मैक्सवेल के सामने बेबस नजर आए क्रुणाल पांड्या, दे डाले 55 रन, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
from Cricket – India News https://ift.tt/2qWMVvj




No comments:
Post a Comment